पूर्व उज्जैन सांसद और आलोट विधायक को BJP का शो-कॉज नोटिस, 7 दिन में मांगा जवाब
पूर्व उज्जैन सांसद और आलोट विधायक चिंतामणि मालवीय को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की ओर से भेजे गए इस नोटिस में सात दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है।
Operation Sindoor Of India/ Image Source: IBC24 File Photo
- सार्वजनिक मंचों पर सरकार की आलोचना की गई
- यह आचरण अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है
भोपाल। BJP issues show-cause notice, मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पूर्व उज्जैन सांसद और आलोट विधायक चिंतामणि मालवीय को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की ओर से भेजे गए इस नोटिस में सात दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है।
दरअसल, मालवीय ने हाल ही में सिंहस्थ जमीन अधिग्रहण मामले को लेकर विधानसभा में अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए थे। उनके इस रुख को पार्टी के अनुशासन के खिलाफ माना जा रहा है। इस मामले की जानकारी केंद्रीय नेतृत्व तक भी पहुंच चुकी है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि चिंतामणि मालवीय के हालिया बयान और गतिविधियों से पार्टी की प्रतिष्ठा प्रभावित हो रही है। नोटिस में यह भी उल्लेख किया गया है कि प्रदेश उपाध्यक्ष होने के बावजूद वे लगातार सरकार की आलोचना कर रहे हैं, जिससे पार्टी की छवि धूमिल हो रही है।
read more: शाह परिवार के वंशज ने फडणवीस से रायगढ़ किले से श्वान का स्मारक हटाने का आग्रह किया
नोटिस में लिखी गई अहम बातें:
सार्वजनिक मंचों पर सरकार की आलोचना की गई।
उनके बयान और कृत्य पार्टी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
यह आचरण अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।
BJP के इस सख्त कदम के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चिंतामणि मालवीय पार्टी को क्या जवाब देते हैं और इसका उनके राजनीतिक भविष्य पर क्या असर पड़ता है।


Facebook



