Delhi Election 2025: ‘दिल वालों की दिल्ली को अब बीजेपी की सरकार चाहिए’, दिल्ली चुनावों से पहले बीजेपी ने लॉन्च किया अपना नया कैंपेन सॉन्ग

Delhi Election 2025: 'दिल वालों की दिल्ली को अब बीजेपी की सरकार चाहिए', दिल्ली चुनावों से पहले बीजेपी ने लॉन्च किया अपना नया कैंपेन सॉन्ग

Delhi Election 2025: ‘दिल वालों की दिल्ली को अब बीजेपी की सरकार चाहिए’, दिल्ली चुनावों से पहले बीजेपी ने लॉन्च किया अपना नया कैंपेन सॉन्ग

Delhi Election 2025 | Photo Credit: ANI

Modified Date: February 2, 2025 / 12:09 pm IST
Published Date: February 2, 2025 12:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दिल्ली चुनावों से पहले बीजेपी ने लॉन्च किया अपना नया कैंपेन सॉन्ग
  • गाने में संकल्प पत्र के वादों को शामिल किया गया
  • दिल्ली को संवारने का वादा

नई दिल्ली: बस दो दिन बाद दिल्ली में लोकतंत्र का महापर्व मनाया जाएगा। पांच फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी बीच भाजपा ने दिल्ली चुनाव के लिए अपना नया कैंपेन सॉन्ग रिलीज कर दिया है। बीजेपी के इस नए कैंपेन सॉन्ग का नाम ‘दिल वालों की दिल्ली को अब बीजेपी की सरकार चाहिए’ है।

Read More: CG Municipal Election 2025: निकाय चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र तैयार, इस दिन सीएम विष्णुदेव साय करेंगे जारी 

हालही में रिलीज हुई इस गाने में संकल्प पत्र के वादों को शामिल किया गया है। नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों का वर्णन कर दिल्ली को संवारने का वादा किया गया है। गाने में रोजगार, महिला सम्मान योजना और आयुष्मान भारत के बारे में बात की गई है। साथ ही यमुना को साफ करने और दिल्ली की जनता के लिए साफ पानी के बारे में भी इसमें बात की गई है।

 ⁠

Read More: CG Municipal Election 2025: निकाय चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र तैयार, इस दिन सीएम विष्णुदेव साय करेंगे जारी 

मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “…जब हम महिलाओं को 2500 रुपये देते हैं, और जब हम गरीबों के लिए योजनाओं की घोषणा करते हैं, तो मध्यम वर्ग हमसे पूछता है कि उनके लिए इसमें क्या है – 12 लाख रुपये तक की आय मध्यम वर्ग के लिए एक बड़ी मदद है। यह उन लोगों के लिए अच्छी खबर है जो रोजाना दफ्तर जाते हैं – वे सभी जो कुशल हैं और कड़ी मेहनत कर रहे हैं।”

Read More: Drone Didi Hemlata Manhar : कौन हैं छत्तीसगढ़ की ‘ड्रोन दीदी’, जिन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित, इस कारनामे से हुई फेमस

बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा और इसके बाद 8 फरवरी को वोटों की गिनती की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।