Bokaro Naxal Encounter: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 25 लाख का इनामी कुंवर मांझी सहित दो नक्सली ढेर, CRPF का एक जवान शहीद

Bokaro Naxal Encounter: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 25 लाख का इनामी कुंवर मांझी सहित दो नक्सली ढेर, CRPF का एक जवान शहीद

Bokaro Naxal Encounter: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 25 लाख का इनामी कुंवर मांझी सहित दो नक्सली ढेर,  CRPF का एक जवान शहीद

Bokaro Naxal Encounter/Image Source: IBC24

Modified Date: July 16, 2025 / 01:24 pm IST
Published Date: July 16, 2025 1:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बिरहोरडेरा के जंगलों में पुलिस-नक्सली मुठभेड़,
  • 25 लाख का इनामी नक्सली कुंवर मांझी ढेर,
  • CRPF का एक जवान शहीद,

बोकारो: Bokaro Naxal Encounter: जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत जागेश्वर विहार थाना क्षेत्र के बिरहोरडेरा जंगलों में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों और भाकपा नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों ने 25 लाख के इनामी हार्डकोर नक्सली कुंवर मांझी सहित दो नक्सलियों को मार गिराया। हालांकि इस कार्रवाई में कोबरा 209 बटालियन का एक जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिनकी इलाज के क्रम में शहादत हो गई।

Read More: उलटे कपड़े पहन आश्रम में घूमता मिला नशे में धुत अधीक्षक, बीजेपी सांसद ने मौके पर ही कराया सस्पेंड, बालक छात्रावास निरीक्षण में खुली पोल

Bokaro Naxal Encounter:  मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से दोनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। इनमें से एक की पहचान कुख्यात हार्डकोर नक्सली कुंवर मांझी के रूप में हुई है जिस पर सरकार ने 25 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। कुंवर मांझी लंबे समय से झारखंड-बिहार सीमा पर नक्सली गतिविधियों को संचालित कर रहा था और कई बड़े नक्सली हमलों में उसकी संलिप्तता रही है।

 ⁠

Read More: Vidisha Crime News: रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी का पर्दाफाश, ट्रेन से 20 नाबालिगों का रेस्क्यू, 6 तस्कर गिरफ्तार

Bokaro Naxal Encounter:  मुठभेड़ में घायल हुए कोबरा बटालियन के जवान को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। शहीद जवान की शहादत को सलाम करते हुए सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान और तेज करने का संकल्प दोहराया है। मुठभेड़ के बाद घायलों और मृतकों के शवों को ले जाने के लिए बीएसएफ का हेलिकॉप्टर स्वांग एयरपोर्ट पर उतारा गया। क्षेत्र में अब भी सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि जंगल में छिपे अन्य नक्सलियों की तलाश की जा सके।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।