Chhattisgarh assembly news: चार मंत्रियों के विभागों के लिए बजट पारित, आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए 700 करोड़ का प्रावधान

Chhattisgarh assembly news: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के विभागों के लिए 9 हजार 820 करोड़ रूपए से अधिक की अनुदान मांगें पारित हुई। महिला एवं बाल विकास के लिए 8 हजार 245 करोड़ तथा समाज कल्याण विभाग के लिए 1575 करोड़ रूपए के अनुदान मांगें पारित हुई।

  •  
  • Publish Date - March 11, 2025 / 11:29 PM IST,
    Updated On - March 11, 2025 / 11:30 PM IST

Chhattisgarh assembly news, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के विभागों के लिए 3 हजार 890 करोड़ 67 लाख
  • मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के विभागों के लिए 9 हजार 820 करोड़ रूपए
  • मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विभागों के लिए 6710 करोड़
  • मंत्री लखनलाल देवांगन के विभागों के लिए 965 करोड़ 18 लाख रुपए

रायपुर: Chhattisgarh assembly news; छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के 11वें दिन आज 4 मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, लक्ष्मी राजवाड़े, दयालदास बघेल और टंकराम वर्मा के विभागों के बजट अनुदान मांगों पर चर्चा हुई। फिर ध्वनि मत के साथ पारित किया गया।

राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के विभागों के लिए 3 हजार 890 करोड़ 67 लाख से अधिक की अनुदान मांगे पारित हुई। उन्होंने बताया कि दीनदयाल भूमिहीन कृषि कल्याण योजना के तहत 5 लाख से अधिक परिवार लाभान्वित होंगे। 762 राजस्व न्यायालयों के लिए 163 करोड़ 22 लाख रुपए तथा मुख्यमंत्री डिजिटल सशक्तिकरण योजना के तहत 25 करोड़ 85 लाख रुपए का नवीन मद दिया गया। इसी तरह राहत और आपदा प्रबंधन के लिए 1 हजार 552 करोड़ 69 लाख से अधिक का आबंटन किया गया। खेल एवं युवा कल्याण के लिए 190 करोड़ 51 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है।

Chhattisgarh assembly news मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के विभागों के लिए 9 हजार 820 करोड़ रूपए से अधिक की अनुदान मांगें पारित हुई। महिला एवं बाल विकास के लिए 8 हजार 245 करोड़ तथा समाज कल्याण विभाग के लिए 1575 करोड़ रूपए के अनुदान मांगें पारित हुई। महतारी वंदन योजना के लिए 5500 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्रों में सुविधाओं का विस्तार व संचालन के लिए 700 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। पोषण अभियान के लिए 125 करोड़ रूपये का प्रावधान हुआ है। समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत पेंशन योजनाओं के लिए 1 हजार 395 करोड़ 53 लाख 76 हजार रूपए का प्रावधान किया गया है।

इसी तरह मंत्री लखनलाल देवांगन के विभागों के लिए 965 करोड़ 18 लाख रुपए से अधिक की अनुदान मांगें पारित हुई। वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के लिए 709 करोड़ 87 लाख रूपए और श्रम विभाग के लिए 255 करोड़ 31 लाख 9 हजार रूपए की अनुदान मांगें पारित हुई। उन्होंने बताया नई औद्योगिक नीति के लागू होने के मात्र 125 दिनों में राज्य को 1 लाख करोड़ रूपए से अधिक के 31 निवेश प्रस्ताव मिले हैं । शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना का सभी जिलों में विस्तार किया जाएगा।

Chhattisgarh assembly news मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विभागों के लिए 6710 करोड़ से अधिक का बजट पारित किया गया है। कुनकुरी में मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा, सभी ब्लॉक में सिकल सेल स्क्रीनिंग सेंटर खुलेगा, बिलासपुर मानसिक अस्पताल में 100 बेड का इजाफा होगा। सुकमा के पूवर्ती, भेज्जी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुलेगा।

read more:  Lucknow Metro Holi Timing: मेट्रो से सफर करने वाले यात्री ध्यान दें.. होली के दिन हो सकती है समस्या, केवल इतने बजे तक मिलेगी सुविधा

read more:  जनजातीय समाज के विकास को नई दिशा: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में जनजाति सलाहकार परिषद की पहली बैठक संपन्न

1. इस बजट में आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए कितना प्रावधान किया गया है?

उत्तर: आंगनबाड़ी केंद्रों में सुविधाओं के विस्तार और संचालन के लिए 700 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

2. दीनदयाल भूमिहीन कृषि कल्याण योजना के तहत कितने परिवार लाभान्वित होंगे?

उत्तर: इस योजना के तहत 5 लाख से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा।

3. महतारी वंदन योजना के लिए कितना बजट आवंटित किया गया है?

उत्तर: महतारी वंदन योजना के लिए 5500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

4. नई औद्योगिक नीति के तहत कितने निवेश प्रस्ताव मिले हैं?

उत्तर: नई औद्योगिक नीति लागू होने के 125 दिनों में राज्य को 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक के 31 निवेश प्रस्ताव मिले हैं।