CBI raids senior auditor’s premises: CBI ने रायपुर में वरिष्ठ लेखा परीक्षक के ठिकानों पर दी दबिश, पत्नी और पुत्र के नाम पर कुल 3 करोड़ 32 लाख से अधिक की संपत्ति का खुलासा

CBI raids senior auditor's premises: CBI ने वरिष्ठ लेखा परीक्षक के रायपुर स्थित कुल 3 आवासीय और आधिकारिक ठिकानों पर दबिश दी है। उनके खिलाफ मामले की जांच जारी है।

  •  
  • Publish Date - May 30, 2025 / 05:56 PM IST,
    Updated On - May 30, 2025 / 05:56 PM IST

Gwalior Crime News/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • वरिष्ठ लेखा परीक्षक के रायपुर स्थित कुल 3 आवासीय और आधिकारिक ठिकानों पर दबिश
  • तीन करोड़ से ज्यादा की चल-अचल संपत्तियों का खुलासा

रायपुर: CBI raids senior auditor’s premises, CBI ने भारतीय लेखा एवं लेखा परीक्षा विभाग के वरिष्ठ लेखा परीक्षक के ठिकानों पर दबिश दी है। CBI ने वरिष्ठ लेखा परीक्षक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में FIR दर्ज की है। वरिष्ठ लेखा परीक्षक की पत्नी और पुत्र के नाम पर कुल तीन करोड़ बत्तीस लाख तिरानवे हजार दो सौ अट्ठानवे रुपये कीमत से ज्यादा की चल-अचल संपत्तियों का खुलासा हुआ है।

CBI ने वरिष्ठ लेखा परीक्षक के रायपुर स्थित कुल 3 आवासीय और आधिकारिक ठिकानों पर दबिश दी है। उनके खिलाफ मामले की जांच जारी है।

read more:  PM Modi Speech in UP: ‘धोखे में न रहे पाकिस्तान..अभी खत्म नहीं हुआ ऑपरेशन सिंदूर’, कानपुर में जमकर गरजे पीएम मोदी, कही ये बड़ी बात

इसके पहले 9 सितंबर 2024 को मारी गई थी रेड

इसके पहले भी 9 सितंबर को छत्तीसगढ़ के रायपुर में सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति के मामले के आरोप में प्रधान महालेखाकार लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग रायपुर में पदस्थ वरिष्ठ लेखा अधिकारी वीरेन्द्र कुमार पटेल के 3 ठिकानों प छापा मारा। एफआईआर दर्ज करने के बाद विधानसभा के पास जीरो पाइंट स्थित दफ्तर और उनके आवास पर रेड की गई। तलाशी के दौरान 10 कृषि भूमि, आवासीय भूखंड सहित अन्य अचल संपत्तियां खरीदने की जानकारी मिली थी।

read more:  हिमाचल प्रदेश: पुलिस ने आलू की बोरियों के नीचे छिपाई गई शराब की 380 पेटियां जब्त कीं

इसके बाद सीबीआई ने प्रेस नोट जारी कर बताया था कि आरोपी ऑडिटर वीरेन्द्र कुमार पटेल 13 जुलाई 2006 को एसओ के पद पर ग्रेड वेतन 4,800 रुपये में नौकरी ज्वाइन की थी। इसके बाद हर साल चल-अचल संपत्तियों की खरीदी की गई। जांच के दौरान 5 करोड़ 37 लाख 4123 रुपए की प्रॉपर्टी खरीदने के इनपुट मिले है। इसके संबंध में मिले दस्तावेजों को जांच के दायरे में लिया गया है।

बताया गया था कि भ्रष्टाचार कर आय से अधिक संपत्तियों की खरीदी की गई। तलाशी के दौरान मिले दस्तावेजों, प्रापर्टी खरीदने के पेपर्स और डिजिटल डिवाइस के संबंध में पूछताछ कर बयान लिया जा रहा है। इस समय सीबीआई की टीम आरोपी अधिकारी के ठिकानों में तलाशी करने के साथ ही दस्तावेजों की जांच करने के साथ ही उसे जब्त कर ली थी।