CG News: प्रेमिका की मांग को लेकर टावर पर चढ़ा युवक, 'शोले' फिल्म की तरह बसंती न मिलने तक नहीं उतरने की जिद |

CG News: प्रेमिका की मांग को लेकर टावर पर चढ़ा युवक, ‘शोले’ फिल्म की तरह बसंती न मिलने तक नहीं उतरने की जिद

young man climbed a tower demanding his girlfriend: युवक ने कहा कि जब तक उसे उसकी प्रेमिका नहीं मिलती, तब तक वह नीचे नहीं उतरेगा। यह घटना मैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई।

Edited By :  
Modified Date: March 14, 2025 / 10:02 PM IST
,
Published Date: March 14, 2025 10:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • युवक की जान को खतरे में
  • DSOP और थाना प्रभारी सहित पुलिस बल तैनात

गरियाबंद: young man climbed a tower demanding his girlfriend, एक युवक प्रेमिका की मांग को लेकर शुक्रवार को टॉवर पर चढ़ गया और शोले फिल्म के बसंती के किरदार की तरह अपनी मांग को लेकर वहां पर डटा रहा। युवक ने कहा कि जब तक उसे उसकी प्रेमिका नहीं मिलती, तब तक वह नीचे नहीं उतरेगा। यह घटना मैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई।

मौके पर DSOP और थाना प्रभारी सहित पुलिस बल तैनात हैं। युवक की जान को खतरे में देख पुलिस उसे समझाने का प्रयास कर रही है। पुलिस के अधिकारी उसकी मानसिक स्थिति को समझते हुए उसे टावर से नीचे उतारने के लिए लगातार समझाइश दे रहे हैं।

पुलिस द्वारा दी जा रही जानकारी के मुताबिक, युवक का मानसिक संतुलन अस्थिर बताया जा रहा है। घटना के बाद से पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है और युवक को सुरक्षित उतारने की पूरी कोशिश की जा रही है।

घटना के कारण इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है, और पुलिस अधिकारियों की टीम युवक को सुरक्षित उतारने की हर संभव कोशिश कर रही है।

read more: दर्जनों सीरियाई द्रूज ने इजराइल-नियंत्रित गोलान हाइट्स का दौरा किया

read more: पाकिस्तान के 50 क्रिकेटरों को हंड्रेड के ड्रॉफ्ट में किसी ने नहीं खरीदा

1. युवक टॉवर पर क्यों चढ़ा?

युवक अपनी प्रेमिका की मांग को लेकर टॉवर पर चढ़ गया और जब तक उसे उसकी प्रेमिका नहीं मिलती, तब तक नीचे न उतरने की जिद कर रहा था।

2. यह घटना कहां हुई?

यह घटना छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र में हुई।

3. पुलिस ने युवक को उतारने के लिए क्या कदम उठाए?

पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को समझाने का प्रयास कर रही है। DSOP और थाना प्रभारी सहित पुलिस बल तैनात हैं, और युवक को सुरक्षित उतारने की हर संभव कोशिश की जा रही है।

4. युवक की मानसिक स्थिति कैसी बताई जा रही है?

पुलिस के अनुसार, युवक का मानसिक संतुलन अस्थिर बताया जा रहा है, और इसी को ध्यान में रखते हुए उसे सुरक्षित नीचे उतारने की कोशिश की जा रही है।