CG News: बड़े भाई की हत्या कर घर में किया दफन, आठ माह बाद ऐसे खुला राज, प्रशासन ने खोदकर निकाला शव
CG News: एसडीएम के आदेश के बाद तहसीलदार व फोरेंसिक की मौजूदगी में शव को खोदकर बाहर निकालकर पीएम के लिए बिलासपुर सिम्स हॉस्पिटल भेजा गया है।
Elder brother was murdered , image source: ibc24
- मृतक के साथ शराब पीने को लेकर होते रहता था विवाद
- 8 माह बीत जाने के बाद मृतक के माँ ने किया जिक्र
सक्ती: CG News, जिले के मालखरौदा थाना अंतर्गत चारपारा गांव में एक रिश्ते को कलंकित कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक की हत्या कर उसके शव को घर में ही दफनाने का गंभीर आरोप उसके भाई पर लगा है। यह मामला करीब 8 माह पुराना है लेकिन अब शिकायत के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एसडीएम के आदेश के बाद तहसीलदार व फोरेंसिक की मौजूदगी में शव को खोदकर बाहर निकालकर पीएम के लिए बिलासपुर सिम्स हॉस्पिटल भेजा गया है।
मृतक के साथ शराब पीने को लेकर होते रहता था विवाद
इस मामले में अभी तक जो जानकारी निकल कर सामने आई है, उसके अनुसार मालखरौदा थाना क्षेत्र के चारपारा गांव में संदीप भारती की हत्या करके शव को घर में ही दफना दिया गया था। बताया जा रहा है कि सगे भाई करन भारती ने ही हत्या की थी। मृतक के साथ शराब पीने को लेकर हमेशा विवाद होते रहता था और विवाद इतना बढ़ गया कि हत्या कर शव को घर में ही दफना दिया गया।

Elder brother was murdered , image source: ibc24
read more: उत्तर प्रदेश: गोहत्या के चार आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, दो लोगों को लगी गोली
जानें कैसे खुला राज
इस पूरी घटना के बाद न तो किसी को भनक लगी और न ही घर के अन्य सदस्यों ने किसी को भी कुछ बताया। 8 माह बीत जाने के बाद मृतक के माँ ने एक महिला से अचानक बातचीत कर रही थी इसी दौरान बताई की बड़े बेटे को मंझले बेटे ने मार दिया है। और घर में दफना दिया जिसकी सूचना धीरे धीरे मृतक के दूर के रिश्तेदार को हुई तब उसने रात में मालखरौदा थाने में जाकर शिकायत किया।

Elder brother was murdered , image source: ibc24
शिकायत के बाद पुलिस की टीम मौके पर गई और एसडीएम के आदेश के बाद तहसीलदार व फ़ॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में शव की खोदाई कर निकाल लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर जांच कर रही है, जब पुलिस पूरे मामले की खुलासा करेगी तब हत्या क्यों कि गई थी स्पष्ट हो पाएगी। बहरहाल, मालखरौदा पुलिस ने इस मामले में अपने ही भाई के हत्या के आरोपी करन भारती के खिलाफ हत्या के तहत अपराध दर्ज कर पूछताछ कर रही है।

Facebook



