CG News Live Today : छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट मीट शुरू, सीएम साय इन्वेस्टरों से कर रहे हैं चर्चा, इधर पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, जानें छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

CG News Live Today : छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट मीट शुरू, सीएम साय इन्वेस्टरों से कर रहे हैं चर्चा, इधर पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, जानें छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

CG News Live Today : Image source: IBC24

Modified Date: January 23, 2025 / 03:31 pm IST
Published Date: January 23, 2025 7:13 am IST

रायपुर : CG News Live Today : सीएम विष्णुदेव साय दो दिवसीय मुंबई दौरे पर है। मुख्यमंत्री साय मुंबई में आयोजित किए गए छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम पहुंचे हुए है। इन्वेस्टर कनेक्ट में पहुचें देश के प्रमुख उद्योगपतियों से भी सीएम साय मुलाकात कर चर्चा कर रहे है। सीएम साय से माइक हैंकी ने मुलाकात की है। इस दौरान दोनों के बीच छग में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा हुई। बात दे की माइक हैंकी अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के काउंसल जनरल हैं। इस कार्यक्रम के बाद आज 23 जनवरी को शाम 6:35 बजे वापस रायपुर आने के लिए मुंबई से रवाना होंगे। कल मुंबई रवाना होने से पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “छत्तीसगढ़ में नई उद्योग नीति लागू करने के बाद पहला छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम दिल्ली में पिछले महीने हुआ था कल मुंबई में छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट है। कल उद्योगपतियों के साथ मुलाकात होगी और उसमें नई उद्योग नीति हम रखेंगे और निवेश करने के लिए आमंत्रित करेंगे।”

Read More: Aaj ka Mausam: कड़ाके की ठंड के बीच गर्मी की एंट्री.. दिल्ली समेत इन पांच राज्यों में गरज-चमक के साथ होगी झमाझम बारिश

पंचायत चुनाव से पहले सरपंच समेत 15 कांग्रेसियों ने थामा बीजेपी का दामन

छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनाव का ऐलान हो चुका है। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है, जिसके साथ ही पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। बता दें कि शहरी क्षेत्रों में 11 फरवरी को वोटिंग होगी और 15 फरवरी को मतगणना की जाएगी। वहीं, पंचायत चुनाव के लिए 17, 20 और 23 फरवरी को मतदान होगा और 18, 20 और 24 फरवरी को पंचायत चुनाव की मतगणना होगी। निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू भी हो गई है। इसी बीच कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है। सरपंच सहित 15 कांग्रेसियों ने भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश कर लिया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने सबी को सदस्यता दिलवाई है। बता दें कि, छिंदगढ़ ब्लॉक के शगुनघाट के सरपंच सहित 15 कांग्रेसी कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए हैं।

 ⁠

कड़ाके की ठंड के बीच गर्मी की एंट्री

CG News Live Today : उत्तर भारत में मौसम लगातार बदल रहा है. यहां कभी कोहरा, कभी बारिश तो कभी शीतलहर से परेशान हो रहे हैं। बात करें छत्तीसगढ़ की तो बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बनने से प्रदेश में गर्मी बढ़ने लगी है। नमी की वजह से दिन का पारा सामान्य से अधिक देखने को मिली। प्रदेश में अब गर्मी बढ़ने लगी है। रायपुर-बिलासपुर में रात का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। दुर्ग-अंबिकापुर में रात को हल्की ठंड का एहसास हुआ। आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने के आसार है।


लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।