CG Police Transfer: पुलिस विभाग में फिर हुआ तबादला, एक साथ 22 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर
CG Police Transfer : पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार द्वारा जारी आदेश के तहत जिले में पदस्थ 22 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया गया है।
CG Police Transfer, image source: ibc24
- कोण्डागांव जिले के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल
- पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार द्वारा जारी आदेश
कोण्डागांव: CG Police Transfer, कोण्डागांव जिले के पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार द्वारा जारी आदेश के तहत जिले में पदस्थ 22 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया गया है। यह स्थानांतरण प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया गया है और सभी को तत्काल प्रभाव से नवीन पदस्थापना में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

CG Police Transfer, पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव द्वारा जारी आदेश अनुसार सहायक उप निरीक्षक दिनेश पटेल की थाना कोण्डागांव से चौकी बांसकोट, भूपेन्द्र बघेल को रक्षित केन्द्र से थाना कोण्डागांव, प्रधान आरक्षक लोकेश मरकाम थाना फरसगांव से रक्षित केन्द्र, मंगेश मण्डावी थाना बयानार से रक्षित केन्द्र, मिलन राम दीवान रक्षित केन्द्र से थाना फरसगांव, सहदेव कुंजाम थाना माकड़ी से थाना उरन्दाबेड़ा, निर्मल मण्डावी थाना उरन्दाबेड़ा से थाना माकड़ी, आरक्षक कमलेश सोरी थाना केशकाल से रक्षित केन्द्र, रूपेश मरकाम रक्षित केन्द्र से थाना केशकाल, फरसूराम मरकाम थाना फरसगांव से थाना माकड़ी, दीपक पाण्डे रक्षित केन्द्र से थाना फरसगांव, बलीराम नेताम थाना बड़ेडोगर से रक्षित केन्द्र, अनिल कुमार रक्षित केन्द्र से थाना बड़ेडोगर, दिलीप नेताम थाना पुंगारपाल डीआरजी से रक्षित केन्द्र, भुवनेश्वर साहू चौकी बांसकोट से थाना पुंगारपाल, महिला आरक्षक सुरज पोयाम थाना माकड़ी से रक्षित केन्द्र, ज्योति साहू थाना माकड़ी से रक्षित केन्द्र, नेमा ध्रुव रक्षित केन्द्र से थाना माकड़ी, राजेश्वरी नेताम, रक्षित केन्द्र से थाना माकड़ी, भकचंद पुजारी, थाना बयानार से रक्षित केन्द्र, गजानन प्रसाद यादव थाना पुंगारपाल से थाना कोण्डागांव, रामेश्वर भगत थाना कोण्डागांव से थाना पुंगारपाल किया गया है।
read more: उप्र : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में सुनीं 200 लोगों की समस्याएं
read more: Korba News: नाइट क्लब में नाबालिग और नशाखोरी, फिर जमकर हंगामा, बजरंग दल ने कर दिया ये बड़ा ऐलान

Facebook



