मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का आह्वान, ​कहा ‘दोषियों को दी जाए सख्त सज़ा, निर्दोष लोगों को न हो नुकसान’

Omar Abdullah on Pahalgam terror attack: आतंकवाद और उसके मूल के खिलाफ निर्णायक लड़ाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग आतंकवाद और निर्दोष लोगों की हत्या के खिलाफ खुलकर सामने आए हैं, उन्होंने यह स्वतंत्र और सहज रूप से किया।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का आह्वान, ​कहा ‘दोषियों को दी जाए सख्त सज़ा, निर्दोष लोगों को न हो नुकसान’

Omar Abdullah on Pahalgam terror attack, image source: ANI

Modified Date: April 27, 2025 / 06:12 pm IST
Published Date: April 27, 2025 6:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अब्दुल्ला ने कहा कि दोषियों को सज़ा दी जाए
  • निर्दोष लोगों को नुकसान न होने दिया जाए
  • सरकार से आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का आह्वान

जम्मू कश्मीर:  Omar Abdullah on Pahalgam terror attack जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद, आतंकवाद और उसके मूल के खिलाफ निर्णायक लड़ाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग आतंकवाद और निर्दोष लोगों की हत्या के खिलाफ खुलकर सामने आए हैं, उन्होंने यह स्वतंत्र और सहज रूप से किया। अब समय आ गया है कि इस समर्थन को और बढ़ाया जाए और लोगों को अलग-थलग करने वाली किसी भी गलत कार्रवाई से बचा जाए। साथ ही उमर अब्दुल्ला ने कहा कि दोषियों को सज़ा दी जाए, उन पर कोई दया न दिखाई जाए लेकिन निर्दोष लोगों को नुकसान न होने दिया जाए।

पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आतंकवाद और उसके स्रोतों के खिलाफ दृढ़ और समझौताहीन लड़ाई का आह्वान किया है। निर्णायक कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर देते हुए अब्दुल्ला ने उन उपायों के खिलाफ भी चेतावनी दी जो आम जनता को अलग-थलग कर सकते हैं।

अब्दुल्ला ने जोर देकर कहा, “दोषियों को दंडित करें, उन पर कोई दया न दिखाएं, लेकिन निर्दोष लोगों को नुकसान न होने दें।” उन्होंने नागरिकों के जीवन की रक्षा करते हुए हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को ही निशाना बनाने के महत्व को रेखांकित किया। मुख्यमंत्री ने आतंकवाद और निर्दोष लोगों की हत्या के खिलाफ कश्मीर के लोगों के सहज और साहसी रुख की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “लोग आतंकवाद के खिलाफ खुलकर, स्वतंत्र और सहज रूप से सामने आए हैं।” “अब इस समर्थन को और मजबूत करना और यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि कोई भी गलत कार्रवाई उनके विश्वास को कमजोर न करे।”

read more: Samvida Karmachari Latest News: खतरे में हजारों संविदा कर्मचारियों की नौकरी, सरकार के इस आदेश से मचा हड़कंप

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों को गोलियों से भून दिया था, जिसके बाद से पूरे देश में आतंकवादियों के खिलाफ आक्रोश है। एक तरफ जहां केंद्र सरकार पाकिस्तान पर नकेल कसने में लगी हुई है वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकारें भी कानून एवं व्यवस्था को दुरुस्त करने में व्यस्त हैं।

पहलगाम हमले के बाद लोग सड़कों पर उतरकर आतंकवाद और आतंकवाद को पालने वाले पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रर्दशन कर रहे हैं। लोग केंद्र सरकार से आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का आह्वान कर रहे हैं।

इधर कश्मीर में आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ मुहिम जारी है, करीब आधा दर्जन आतंकवादियों के घरों को प्रशासन ने जमीदोज कर दिया है। वहीं सैकड़ों की संख्या में आतंक के समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है।

read more: खेल पंचाट ने चर्चिल ब्रदर्स को आई-लीग चैंपियन घोषित करने के एआईएफएफ के फैसले पर रोक लगाई


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com