#SarkaronIBC24: बीजेपी सरकार के 100 दिन: मुख्यमंत्री ने गिनाई उपलब्धियां, पेश किया रिपोर्ट कार्ड

CM Rekha Gupta presented her 100 days report card: खास अंदाज में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड पेश किया.. इस अवसर पर बीजेपी सरकार ने 100 दिन सेवा के.. काम करने वाली सरकार शीर्षक कार्यक्रम का आयोजन किया गया..

#SarkaronIBC24: बीजेपी सरकार के 100 दिन: मुख्यमंत्री ने गिनाई उपलब्धियां, पेश किया रिपोर्ट कार्ड

Chief Minister Rekha Gupta presented her 100 days report card

Modified Date: May 31, 2025 / 11:55 pm IST
Published Date: May 31, 2025 11:54 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 20 फरवरी 2025 को दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी सत्ता में लौटी
  • बीजेपी ने आम आदमी पार्टी सरकार पर जमकर निशाना साधा
  • अभिनेता अनुपम खेर ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से सवाल-जवाब किए

नई दिल्ली: #SarkaronIBC24 दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद लौटी बीजेपी सरकार ने अपने 100 दिन पूरे किए.. इस अहम पड़ाव पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अगुवाई वाली सरकार ने 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड पेश किया.. इस मौके पर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में अभिनेता अनुपम खेर ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से सवाल-जवाब किए.. मुख्यमंत्री ने 100 दिन की उपल्बधियों को गिनाया…तो विपक्ष ने उसे झूुठ का पुलिंदा करार दिया..

CM Rekha Gupta presented her 100 days report card, खास अंदाज में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड पेश किया.. इस अवसर पर बीजेपी सरकार ने 100 दिन सेवा के.. काम करने वाली सरकार शीर्षक कार्यक्रम का आयोजन किया गया..इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर लिखी अपनी कविता की पंक्तियां भी पढ़ीं..

20 फरवरी 2025 को दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी सत्ता में लौटी. पार्टी ने रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनाया.. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान सीएम रेखा गुप्ता अभिनेता अनुपम खेर के साथ बातचीत के दौरान अपनी उपलब्धियों को गिनाया..

 ⁠

बीते विधानसभा चुनाव में दिल्ली में यमुना नदी की बदहाली एक बड़ा मुद्दा बनी थी. चुनाव के दौरान बीजेपी ने आम आदमी पार्टी सरकार पर जमकर निशाना साधा था.. चुनाव प्रचार के दौरान यमुना का प्रदूषण राजनीतिक बहस का केंद्र बन गया था. भाजपा ने वादा किया कि उनकी सरकार बनी तो यमुना नदी अपने पुराने अस्तित्व में आएगी यानी यमुना नदी की धारा एक बार फिर से अविरल होगी.
ऐसे में 100 दिन के अहम पड़ाव पर रेखा सरकार ने यमुना की सफाई को लेकर क्या कुछ कहा..आप खुद सुनिए..

read more: Bilaspur News: पति शराब पीकर जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाने की करता था कोशिश, कोर्ट ने खारिज की तलाक की याचिका 

वैसे यमुना की सफाई के अलावा दिल्ली की हवा साफ करने और स्वास्थ्य सेवाओं को विश्व स्तरीय बनाने का वादा किया था..ऐसे में 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दावा किया कि..उसकी सरकार अपने लक्ष्यों को हासिल कर रही है..

एक तरफ रेखा सरकार खुद को असरदार बता रही है तो..तो दूसरी तरफ विपक्ष का कहना है कि बीजेपी सरकार जनता की उम्मीदों की अपेक्षा पर सरकार खरी नहीं उतरी… हर मोर्चे पर फेल है..हालांकि बीजेपी इन आरोपों को विपक्ष की पराजय से उपजी कुंठा बता रहा है..

रेखा सरकार के लिए 100 दिन का पड़ाव ऐसा मील का पत्थर है जो प्रतीकात्मक और राजनीतिक दोनों तरह से महत्वपूर्ण है. क्योंकि नई सरकार के इरादे, गति और प्राथमिकताओं को मापने के लिए “पहले 100 दिन” के कामकाज को उसकी सरकार का बैंचमार्क माना जाता है..सियासी आरोप-प्रत्यारोप से इतर दिल्ली की जनता खुद तय करें कि.. पहले 100 दिन के बाद रेखा सरकार कितनी असरदार रही..

read more: Jashpur News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जिले में बिना पासपोर्ट वीजा के घूम रहे नाइजीरियन युवक को किया गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com