CLOSED

Today News and LIVE Update 08 March 2025: महिलाओं को बड़ी सौगात, सीएम साय ने जारी की महतारी वंदन योजना की राशि, “बाल विवाह मुक्त छग” अभियान के पोर्टल का किया शुभारंभ

Today News and LIVE Update 08 March 2025: लखपति दीदियों से संवाद करेंगे PM मोदी, आज जारी होगी लाड़ली बहना योजना की 22वीं किस्त, छत्तीसगढ़ में

Today News and LIVE Update 08 March 2025: महिलाओं को बड़ी सौगात, सीएम साय ने जारी की महतारी वंदन योजना की राशि, “बाल विवाह मुक्त छग” अभियान के पोर्टल का किया शुभारंभ

Today News and LIVE Update 08 March 2025 | Photo Credit: IBC24

Modified Date: March 8, 2025 / 11:23 pm IST
Published Date: March 8, 2025 10:15 am IST

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश की महिलाओं को बड़ी सौगात दी। उन्होंने महतारी वंदन योजना की 13वीं किश्त जारी करते हुए सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं। यह आयोजन रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में संपन्न हुआ, जहां महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित मड़ई मेला का समापन भी किया गया।

लखपति दीदियों से संवाद करेंगे PM मोदी

Today News and LIVE Update 08 March 2025: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के नवसारी में ‘लखपति दीदी’ कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे शुरू होगा, जिसमें पीएम मोदी महिलाओं से संवाद करेंगे और कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री 1.1 लाख से अधिक महिलाओं को संबोधित करेंगे। 2.5 लाख से अधिक महिलाओं को 450 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता वितरित की जाएगी। 25,000 से अधिक स्वयं सहायता समूह (SHG) को वित्तीय सहायता मिलेगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री महिला सशक्तिकरण से जुड़ी कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे।

Read More :  Champions Trophy Final 2025: भारत को दुबई में इस चीज का मिल रहा हैं फायदा! चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले कीवी कप्तान का बड़ा बयान

 ⁠

आज जारी होगी लाड़ली बहना योजना की 22वीं किस्त

Today News and LIVE Update 08 March 2025:  आज मध्यप्रदेश की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। मध्यप्रदेश सरकार की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर लाड़ली बहनों को सौगात मिलने जा रही है। आज सीएम डॉ. मोहन यादव महिलाओं के खाते में 1250 रुपए की 22वीं किस्त डालने जा रहे हैं। 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1552.73 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। इसके साथ ही सीएम मोहन भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया जाएगा।

Read More :  Ayodhya Special Train Bomb News: अयोध्या स्पेशल ट्रेन में बम की अफवाह से मचा हड़कंप, दो घंटे चली जांच, टॉयलेट में मिला संदिग्ध संदेश

महतारी वंदन सहित इन योजनाओं की राशि आज होगी जारी

Today News and LIVE Update 08 March 2025:  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च यानी आज रायपुर स्थित साइंस कॉलेज मैदान में वृहद महतारी वंदन सम्मेलन और राज्य स्तरीय महिला मड़ई का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि होंगे तथा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री साय द्वारा प्रदेश की लगभग 70 लाख महिलाओं को योजना की 13वीं किश्त का भुगतान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 10 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल उपस्थिति में महतारी वंदन योजना की प्रथम किश्त विवाहित महिलाओं के बैंक खातों में अंतरित की गई थी। अब तक 12 किश्तों में 7,838 करोड़ रुपये की राशि प्रदेश की माताओं-बहनों को वितरित की जा चुकी है।

The liveblog has ended.

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।