Publish Date - March 9, 2025 / 11:01 AM IST,
Updated On - March 9, 2025 / 11:01 AM IST
CM Yogi Meeting With PM Modi | Image Source | ANI
HIGHLIGHTS
पीएम मोदी और सीएम योगी के बीच आज होगी मुलाकात,
3 मुद्दों पर हो सकती है चर्चा,
दोपहर 12 बजे मुलाकात होने की संभावना,
दिल्ली : Delhi News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के समापन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। यह मुलाकात शनिवार, 9 मार्च को दोपहर 12 बजे होने की संभावना है। महाकुंभ के समापन के बाद यह पीएम मोदी और सीएम योगी की पहली मुलाकात होगी जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। CM Yogi Meeting With PM Modi
CM Yogi Meeting With PM Modi: जानकारी के अनुसार पीएम मोदी और सीएम योगी के बीच पार्टी के अंदर नेतृत्व परिवर्तन और नई रणनीति पर विचार किया जा सकता है। संगठन को और मजबूत करने के लिए जिलों में भाजपा नेतृत्व की स्थिति पर निर्णय लिया जा सकता है।
CM Yogi Meeting With PM Modi: महाकुंभ 2025 की तैयारियों और आयोजन के अनुभवों को लेकर भी पीएम मोदी और सीएम योगी के बीच मंथन हो सकता है। इससे पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भी मुलाकात की थी, जिसमें सांगठनिक बदलाव और महाकुंभ से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई थी।