Narmada River Video: नर्मदा नदी का रौद्र रूप! बरगी बांध के 9 गेट खुले, धुंआधार की धार भी हुई ओझल, देखिए ड्रोन कैमरे से लाजवाब तस्वीरें

Narmada River Video: नर्मदा नदी का रौद्र रूप! बरगी बांध के 9 गेट खुले, धुंआधार की धार भी हुई ओझल, देखिए ड्रोन कैमरे से लाजवाब तस्वीरें

  • Reported By: Dharam Goutam

    ,
  •  
  • Publish Date - July 7, 2025 / 04:47 PM IST,
    Updated On - July 7, 2025 / 04:47 PM IST

Narmada River Video | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • बरगी बांध के 9 गेट खुले,
  • नर्मदा ने दिखाया रौद्र रूप,
  • धुंआधार की धार भी हुई ओझल,

जबलपुर: Narmada River Video: पूरे मध्यप्रदेश में लगातार बारिश का दौरा जारी है जिससे नदी नाले उफान पर हैं। वहीं मध्यप्रदेश की जीवन रेखा कही जाने वाली नर्मदा का जलस्तर भी तेजी से बढ़ा है जिसके चलते बरगी बांध के 9 गेटों को खोला गया है।

Read More : Raipur Crime News: मेडिकल छात्रा से यौन उत्पीड़न का आरोपी प्रोफेसर हुआ लापता! न रायपुर मेडिकल कॉलेज को खबर, न पुलिस को सुराग

Narmada River Video: बरगी बांध के गेट खुलने के बाद निचले इलाकों में अब नर्मदा का रौद्र रूप देखने मिल रहा है जिसमें खासकर जबलपुर के आसपास नर्मदा के तटीय क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है। नर्मदा की तेज धार और बढ़ते जलस्तर से विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट धुंआधार की धार भी गायब हो गई।

Read More : Heavy Rainfall in Pendra: पेंड्रा में बारिश का कहर! ट्रेलर बहा, बोलेरो फंसी, उफनती नदी-नाले, फिर भी पार करने की कोशिश

Narmada River Video: भेड़ाघाट धुंआधार में एरियल व्यू से नर्मदा का विहंगम दृश्य देखने मिला है।बारिश का दौर यदि इसी तरह जारी रहा तो नर्मदा के जलस्तर में इजाफा होगा और तटीय इलाकों में जनजीवन पर बड़ा असर देखने मिलेगा।

"बरगी बांध के गेट खुलने" का क्या कारण है?

बरगी बांध के गेट हाल ही में इसलिए खोले गए क्योंकि नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बारिश के कारण तेज़ी से बढ़ गया है। जलस्तर नियंत्रित रखने और डैम पर दबाव कम करने के लिए गेट खोले जाते हैं।

"नर्मदा नदी का जलस्तर" बढ़ने से किन इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है?

जबलपुर और इसके आसपास के नर्मदा तटीय क्षेत्रों जैसे भेड़ाघाट, ग्वारीघाट आदि में अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि इन इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।

क्या "भेड़ाघाट धुंआधार" जलप्रपात पर असर पड़ा है?

हाँ, तेज़ बहाव और बढ़ते जलस्तर के कारण धुंआधार जलप्रपात की धार अस्थायी रूप से गायब हो गई है, और नर्मदा एक समतल बहाव में तब्दील हो गई है।

"बरगी डैम" के गेट खुलने पर क्या एहतियात बरतनी चाहिए?

नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी जाती है। प्रशासन की चेतावनियों का पालन करें और बच्चों व बुजुर्गों को नदी किनारे जाने से रोकें।

क्या "नर्मदा के जलस्तर" में और वृद्धि की संभावना है?

यदि बारिश का सिलसिला यूं ही जारी रहा तो नर्मदा के जलस्तर में और इजाफा हो सकता है, जिससे और अधिक तटीय क्षेत्रों पर असर पड़ सकता है।