पाकिस्तान से युद्ध को लेकर पूर्व कांग्रेस विधायक का विवादित पोस्ट वायरल, यूडी मिंज ने अकाउंट को हैक कर पोस्ट करने की बात कही

Controversial post of former Congress MLA UD minj: सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया गया कि भारत पाक युद्ध होने पर भारत की हार सुनिश्चित है, इस पोस्ट में युद्ध का समर्थन करने वाले भारतीयों को अग्निवीर बनाकर बॉर्डर में भेजने तक की बात कह दी।

पाकिस्तान से युद्ध को लेकर पूर्व कांग्रेस विधायक का विवादित पोस्ट वायरल, यूडी मिंज ने अकाउंट को हैक कर पोस्ट करने की बात कही

Controversial post of former Congress MLA UD Minj, image source: ibc24

Modified Date: April 27, 2025 / 10:37 pm IST
Published Date: April 27, 2025 10:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पूर्व कांग्रेस विधायक का सोशल मीडिया में विवादित पोस्ट वायरल
  • विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग
  • अकाउंट को हैक कर किया गया पोस्ट : UD Minj

जशपुर: Controversial post of former Congress MLA UD Minj पहलगाम हमले के बाद देश में कई तरह की बहस छिड़ी हुई है। इसी कड़ी में हाल ही में पूर्व कांग्रेस विधायक का सोशल मीडिया में विवादित पोस्ट वायरल हुआ था। इसमें पूर्व विधायक यूडी मिंज की आईडी से सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया गया कि भारत पाक युद्ध होने पर भारत की हार सुनिश्चित है, इस पोस्ट में युद्ध का समर्थन करने वाले भारतीयों को अग्निवीर बनाकर बॉर्डर में भेजने तक की बात कह दी।

वहीं जब इस पोस्ट को लेकर लोगों ने विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर दी है। तो यूडी मिंज ने इस पोस्ट को लेकर दुबारा पोस्ट किया कि ‘मेरे अकाउंट को हैक कर पोस्ट किया गया है।’

read more: कप्तान के रूप में सभी कसौटियों पर खरे उतर रहे हैं पंत, पर बल्लेबाजी में खास करने की जरूरत: जहीर

 ⁠

जानें पूरा मामला

वायरल पोस्ट में पूर्व विधायक ने स्पष्ट रूप से अपने पोस्ट में कहा कि जो आज पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक युद्ध की बात कर रहे हैं, वे ये भी जान लें कि इस बार पाकिस्तान के साथ-साथ चीन के खिलाफ भी लड़ना पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी स्थिति में भारत की हार सुनिश्चित है, POK के महत्वपूर्ण हिस्से में चीन ने अंधाधुंध निवेश किया है। पुराने सिल्क रोड खोल दिए गए हैं। उन्होंने बताया यही हाल बलूचिस्तान का भी है।

पूर्व विधायक ने अपने पोस्ट के जरिए ये भी बताया कि ग्वादर पोर्ट को चीन ने डेवलप किया है और उसकी सेना सुरक्षा कर्मियों के नाम पर वहां तैनात है। उन्होंने कहा बलुच विद्रोहियों की औकात नहीं है कि वे चीनी सैनिकों का मुकाबला कर सकें, क्योंकि यही दोनों जगह है जहां पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी ऑपरेट करते हैं। एटबबाबाद भी इन्हीं जंगलों में है, जहां से लश्कर ए तैयबा का नेटवर्क काम करता है।

read more:  Rewa News :5वीं मंजिल से गिरने पर युवती की मौत। Police ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

उन्होंने पूरी गणना करके बताया कि अब अगर भारत इन स्थानों पर सीधे हमला करेगा तो चीन स्वत: ही पाकिस्तान के साथ खड़ा होगा। कांग्रेस पूर्व विधायक UD मिंज ने अपने इस पोस्ट पर बालाकोट एयर स्ट्राइक को कौवामार स्ट्राईक बताया। विधायक ने भारत पकिस्तान और चीन को सलाह दी कि साथ मिलकर आतंकवाद का निदान ढूंढें।

वहीं कांग्रेस पूर्व विधायक UD मिंज के पोस्ट को लेकर बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास ने पलटवार किया है। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा- यूडी मिंज का गद्दारीभरा वक्तव्य देखि, भारत-पाक युद्ध में जनाब देश की हार अभी से तय कर रहे है और कितना नीचे गिरेंगे ये क़ायर लोग’

read more: व्यापार वार्ता में भारत प्रौद्योगिकी पहुंच पर अमेरिका से बराबरी की मांग कर सकता है: सूत्र


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com