Mahakumbh 2025 Photos: श्रद्धालुओं के जोश के आगे सर्दी का सितम पड़ा फीका, मकर संक्रांति पर महाकुंभ में उमड़ी भीड़, करोड़ों लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
Mahakumbh 2025 Photos: श्रद्धालुओं के जोश के आगे सर्दी का सितम पड़ा फीका, मकर संक्रांति पर महाकुंभ में उमड़ी भीड़, करोड़ों लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
- संगमनगरी प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत पौष पूर्णिमा स्नान से हो गई। सुबह से ही श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के लिए जुटे हैं। | All Photo : IBC24
- पौष पूर्णिमा स्नान के साथ प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत आज यानी सोमवार को हो गई। संगम पर लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा, यमुन और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाई। सुबह 9.30 बजे तक 60 लाख से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं
- महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता को लेकर श्रद्धालु भी खुश नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि व्यवस्थाएं अच्छी हैं। खाने, रहने और सुरक्षा की व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से की गई हैं, जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो रही है।
- मंगलवार को सुबह से ही लाखों श्रद्धालु गंगा के तटों पर पहुंचने लगे और सभी में होड़ थी कि सूर्योदय से पहले या उसके पास ही गंगा स्नान कर लिया जाए।
- नागा साधुओं को देखने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए भी महाकुंभ में उनके टेंटों में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
- बता दें कि करीब 12 किलोमीटर के दायरे में महाकुंभ का मेला लगा है। संगम समेत कई स्थानों पर घाट बनाए गए हैं, जहां पूरी सुरक्षा की गई है ताकि लोग सुविधा के साथ स्नान कर सकें।
- महाकुंभ 2025 में श्रद्धा और आस्था का संगम में दिखाई पड़ रहा है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और गुजरात से लेकर नॉर्थ ईस्ट तक श्रद्धालु यहां पर पहुंच रहे हैं।
- महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता को लेकर श्रद्धालु भी खुश नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि व्यवस्थाएं अच्छी हैं। खाने, रहने और सुरक्षा की व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से की गई हैं, जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो रही है।

Facebook










