Wadrafnagar crime news: चोर बोलने की सजा मौत! चोर बोलना युवक को पड़ा भारी, डंडे से पीटकर उतारा मौत के घाट
Wadrafnagar crime news: बीती रात मृतक ओमप्रकाश अपने घर में सो रहा था और दरवाजा खुला था। मौके का फायदा उठाकर आरोपी संजय खैरवार घर के अंदर घुसा और सो रहे ओम प्रकाश पर डंडे से पीटपीट कर मौत के घाट उतार दिया।
Wadrafnagar crime news, image source: ibc24
- किसी आत्मा के उसके शरीर में घुस जाने का ड्रामा करता रहा आरोपी
- खून से सने कपड़े और जूते को बरामद कर लिया
- चोर बोलना आरोपी को नागवार गुजरा
वाड्रफनगर: Wadrafnagar crime news, वाड्रफनगर में एक व्यक्ति को चोर कहना इतना भारी पड़ गया कि युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया। आरोपी ने सोते समय घर में घुसकर युवक को डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल आरोपी संजय खैरवार कुछ दिन पूर्व मृतक ओम प्रकाश कुशवाहा के घर में चोरी की नियत से घुसा था और पकड़ा गया था। जिसके बाद पुलिस ने संजय खैरवार को जेल भेज दिया था। जेल से छूटने के बाद ओम प्रकाश के द्वारा चोर बोलना आरोपी को नागवार गुजरा और आरोपी मौके की तलाश में था। बीती रात मृतक ओमप्रकाश अपने घर में सो रहा था और दरवाजा खुला था। मौके का फायदा उठाकर आरोपी संजय खैरवार घर के अंदर घुसा और सो रहे ओम प्रकाश पर डंडे से पीटपीट कर मौत के घाट उतार दिया।
read more: Prayagraj Mahakumbh 2025 : स्वामी परमहंस आश्रम द्वारा मुफ्त गीता वितरण | 30 भाषाओं में छपवाई गई है
वहीं घर के लोगों को जब आवाजें सुनाई दी, तो आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपी उन्हें धक्का मारकर फरार हो गया और अपने घर की छत पर छुप गया।मामले की सूचना मिलते ही वाड्रफनगर की पुलिस ने पतासाजी शुरू की और घर के अंदर छुपे हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े जाने के कुछ देर तक आरोपी किसी आत्मा के उसके शरीर में घुस जाने का ड्रामा करता रहा, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि हत्या करने के बाद उसने अपने पहने हुए जूते और कपड़े को एक बोर वेल में डाल दिया है। पुलिस ने बयान के आधार पर खून से सने कपड़े और जूते को भी बरामद कर लिया है। पुलिस अरोपी को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ करने में जुटी हुई है।
read more: अजीम प्रेमजी, रंजन पई की इकाइयों ने अकासा एयर में निवेश किया
No products found.
Last update on 2025-12-04 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



