Mahakumbh 2025: आज महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज जाएंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, लगाएंगे संगम में डुबकी, सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद
Mahakumbh 2025: आज महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज जाएंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, लगाएंगे संगम में डुबकी, सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद
Rajnath Singh Morocco Tour | Photo Credit: File
प्रयागराज: Mahakumbh 2025 13 जनवरी से महाकुंभ का आगाज हो चुका है। आज महाकुंभ का 6वां दिन है। इस मौके पर आज देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह महाकुंभ में शामिल होंगे। रक्षामंत्री अपने दौरे की शुरुआत पवित्र संगम में स्नान से करेंगे और फिर अक्षय वट, पातालपुरी मंदिर, सरस्वती कुंड और हनुमान मंदिर जैसे धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना करेंगे। रक्षा मंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज महाकुंभ मेले का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए किए गए इंतजामों की समीक्षा करेंगे।
Mahakumbh 2025 आपको बता दें कि आज महाकुंभ का छठा दिन है। और महाकुंभ के छठे दिन संगम पर स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटने की उम्मीद है। पहला अमृत स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर हुआ था। दूसरा स्नान 29 जनवरी को मौनी अमावस्या और तीसरा 3 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन होगा।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए संगम पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) के 220 गोताखोरों की तैनाती की गई है। ये गोताखोर 700 नावों की मदद से शिफ्ट में काम कर रहे हैं और चौबीसों घंटे निगरानी रख रहे हैं। इसके अलावा, पीएसी, जल पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी भी मेले को सुचारु रूप से चलाने के लिए काम कर रहे हैं। गौरतलब महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ है और 26 फरवरी तक चलेगा। यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन माना जाता है।

Facebook



