Mahakumbh 2025: आज महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज जाएंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, लगाएंगे संगम में डुबकी, सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद

Mahakumbh 2025: आज महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज जाएंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, लगाएंगे संगम में डुबकी, सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद

Mahakumbh 2025: आज महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज जाएंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, लगाएंगे संगम में डुबकी, सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद

Rajnath Singh Morocco Tour | Photo Credit: File

Modified Date: January 18, 2025 / 10:35 am IST
Published Date: January 18, 2025 10:33 am IST

प्रयागराज: Mahakumbh 2025 13 जनवरी से महाकुंभ का आगाज हो चुका है। आज महाकुंभ का 6वां दिन है। इस मौके पर आज देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह महाकुंभ में शामिल होंगे। रक्षामंत्री अपने दौरे की शुरुआत पवित्र संगम में स्नान से करेंगे और फिर अक्षय वट, पातालपुरी मंदिर, सरस्वती कुंड और हनुमान मंदिर जैसे धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना करेंगे। रक्षा मंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज महाकुंभ मेले का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए किए गए इंतजामों की समीक्षा करेंगे।

Read More: आज खुलेगा इन पांच राशि के जातकों की बंद किस्मत का ताला, हर कार्य में मिलेगी सफलता, शनिदेव हरेंगे सभी कष्ट 

Mahakumbh 2025 आपको बता दें कि आज महाकुंभ का छठा दिन है। और महाकुंभ के छठे दिन संगम पर स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटने की उम्मीद है। पहला अमृत स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर हुआ था। दूसरा स्नान 29 जनवरी को मौनी अमावस्या और तीसरा 3 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन होगा।

 ⁠

Read More: CM Sai Tour: इन दो जिलों के दौरे पर रहेंगे सीएम साय, यहां स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम में होंगे शामिल 

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए संगम पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) के 220 गोताखोरों की तैनाती की गई है। ये गोताखोर 700 नावों की मदद से शिफ्ट में काम कर रहे हैं और चौबीसों घंटे निगरानी रख रहे हैं। इसके अलावा, पीएसी, जल पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी भी मेले को सुचारु रूप से चलाने के लिए काम कर रहे हैं। गौरतलब महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ है और 26 फरवरी तक चलेगा। यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन माना जाता है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।