Raipur News: छत्तीसगढ़ में व्यायाम शिक्षकों के पद पर भर्ती की मांग, B.P.Ed डिग्रीधारी युवाओं ने राजधानी में किया प्रदर्शन

Physical Education Teachers recruitment : प्रदर्शनकारियों ने बताया प्रदेश बनने के बाद से व्यायाम शिक्षक के पद पर सिर्फ 17 सौ पदों पर भर्ती निकाली गई है। भर्ती नहीं निकलने से व्यायाम शिक्षक बेरोजगार घूम रहे हैं।

Raipur News: छत्तीसगढ़ में व्यायाम शिक्षकों के पद पर भर्ती की मांग, B.P.Ed डिग्रीधारी युवाओं ने राजधानी में किया प्रदर्शन
Modified Date: June 6, 2025 / 11:27 pm IST
Published Date: June 6, 2025 11:27 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भर्ती नहीं निकलने से व्यायाम शिक्षक बेरोजगार घूम रहे
  • पैदल मार्च करके व्यायाम शिक्षक पदों पर भर्ती निकालने की मांग
  • शिक्षक भर्ती करती हैं लेकिन इसमें व्यायाम शिक्षकों की कोई जिक्र नहीं

रायपुर: Raipur News, प्रदेश भर के व्यायाम शिक्षकों ने रायपुर के कटोरा तालाब से डॉ भीमराव अंबेडकर चौक तक पैदल मार्च करके व्यायाम शिक्षक पदों पर भर्ती निकालने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने बताया प्रदेश बनने के बाद से व्यायाम शिक्षक के पद पर सिर्फ 17 सौ पदों पर भर्ती निकाली गई है। भर्ती नहीं निकलने से व्यायाम शिक्षक बेरोजगार घूम रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा इनके कोर्स के लिए कोई पद नहीं निकाला जा रहा है। जबकि हर शासकीय प्राथमिक, मिडिल, हाई स्कूल में व्यायाम शिक्षक रखने का प्रावधान है। शासकीय स्कूलों में बच्चों को किसी भी प्रकार की खेल कूद या शारिरीक शिक्षा नहीं मिल रही है। सरकारें शिक्षक भर्ती करती हैं लेकिन इसमें व्यायाम शिक्षकों की कोई जिक्र नहीं होता।

read more: मुर्शिदाबाद हिंसा: पुलिस ने पिता-पुत्र की हत्या के मामले में 13 लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया

 ⁠

Physical Education Teachers recruitment, व्यायाम शिक्षक उपेक्षा के शिकार हैं। जबकि हर साल प्रदेश के 15 कालेज से लगभग 15 सौ व्यायाम शिक्षक डिग्री लेकर निकलते हैं। व्यायाम और शारीरिक शिक्षा की पढ़ाई करने के बाद सरकार द्वारा पद सृजित नहीं किया जाता । व्यायाम शिक्षकों ने कहा कि वे कलेक्टर के माध्यम से राज्य सरकार को ज्ञापन सौंप रहे हैं, अगर जल्द इनके लिए कोई निर्णय नहीं लिया गया, तो वे राजधानी में उग्र प्रदर्शन करेंगे।

read more:  ग्वालियर जा रहे दिव्यांग क्रिकेटर की रेल यात्रा के दौरान मौत, रेलवे ने जांच के आदेश दिए

प्रदर्शनकारी शिक्षकों से बातचीत की हमारे संवाददाता संदीप शुक्ला ने…वीडियो नीचे देखें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com