Jammu-Kashmir News | Photo Credit: IBC 24 File
DMF Scam Case: रायपुर। DMF घोटाला मामले में ED का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। बता दें कि ईडी ने रानू साहू और माया वारियर के बेहद करीबी DMF वेंडर मनोज कुमार द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि, DMF ठेका दिलाने के नाम पर दूसरे ठेकेदारों से करीब 11 से 12 करोड़ रुपए रानू साहू और माया वारियर को दिए हैं।
इतना ही नहीं खुद 7 से 8 करोड़ रुपए कमाने का भी आरोप है। बता दें कि, मनोज कुमार द्विवेदी उदगम सेवा समिति नाम से NGO का संचालन करता है। DMF घोटाला मामले में पहले ही माया वारियर को ईडी गिरफ्तार कर चुकी है तो वहीं अब PMLA 50 के तहत मनोज को तीसरी बार ऑफिस बुलाकर ED ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मनोज कुमार द्विवेदी को ED की स्पेशल कोर्ट में पेशकर 4 दिन की कस्टोडियल रिमांड पर पूछताछ करेगी।
कैसे हुआ DMF घोटाला
DMF Scam Case : छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा है DMF जो खदान प्रभावितों के हितों में खर्च होना चाहिए। लेकिन, इस फंड में खुला खेल फर्रुखाबादी चला है। आइए सरकार द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर आपको बताते हैं छत्तीसगढ़ में कैसे हुआ है DMF घोटाला..