एक करोड़ डॉलर के इनामी आतंकी से मिले डोनाल्ड ट्रंप! जिस अल-शरा को अमेरिका ने घोषित किया आतंकवादी, सऊदी में उसी से मिलाया हाथ
Donald Trump met Ahmad al-Shara: अहमद अल-शरा, जिन्हें अबू मोहम्मद अल-गोलानी के नाम से भी जाना जाता है, अमेरिका द्वारा आतंकवादी घोषित किए जा चुके हैं और उन पर एक करोड़ डॉलर का इनाम भी घोषित है।
Donald Trump met Ahmad al-Shara, image source: aajtak
- अमेरिका द्वारा आतंकवादी घोषित किए जा चुके हैं अहमद अल-शरा
- अमेरिकी सेना के खिलाफ विद्रोहियों के साथ लड़ाई में हिस्सा लिया
- सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की मौजूदगी में हुई बैठक
नईदिल्ली: Donald Trump met Ahmad al-Shara, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों चार दिवसीय अरब देशों की यात्रा पर हैं। इस दौरे के तहत सऊदी अरब पहुंचे ट्रंप ने एक इन्वेस्टमेंट फोरम को संबोधित करते हुए सीरिया पर लगे अमेरिकी प्रतिबंध हटाने की घोषणा की। ट्रंप ने कहा, “हम सीरिया को एक नया मौका देना चाहते हैं।”
इस ऐलान के एक दिन बाद ट्रंप ने सीरिया के विवादित नेता अहमद अल-शरा से मुलाकात की। यह बैठक सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की मौजूदगी में हुई। बताया जा रहा है कि यह मुलाकात ट्रंप के कतर रवाना होने से पहले हुई थी।
Donald Trump met Ahmad al-Shara, अहमद अल-शरा, जिन्हें अबू मोहम्मद अल-गोलानी के नाम से भी जाना जाता है, अमेरिका द्वारा आतंकवादी घोषित किए जा चुके हैं और उन पर एक करोड़ डॉलर का इनाम भी घोषित है। उन्होंने इराक युद्ध के दौरान अमेरिकी सेना के खिलाफ विद्रोहियों के साथ लड़ाई में हिस्सा लिया था। इस बैठक के दौरान तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन भी फोन पर संपर्क में रहे।
गौरतलब है कि अल-शरा, सीरिया के प्रतिबंधित आतंकी संगठन हयात तहरीर अल-शाम के प्रमुख हैं, जिसकी भूमिका बशर अल-असद सरकार को हटाने की कोशिशों में मानी जाती है। यह संगठन अमेरिका सहित कई अंतरराष्ट्रीय निकायों की प्रतिबंधित संगठनों की सूची में शामिल है।
ट्रंप की इस मुलाकात को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि यह एक ऐसे व्यक्ति से बातचीत है जिसे अमेरिका खुद आतंकवादी करार दे चुका है।

Facebook



