एक करोड़ डॉलर के इनामी आतंकी से मिले डोनाल्ड ट्रंप! जिस अल-शरा को अमेरिका ने घोषित किया आतंकवादी, सऊदी में उसी से मिलाया हाथ

Donald Trump met Ahmad al-Shara: अहमद अल-शरा, जिन्हें अबू मोहम्मद अल-गोलानी के नाम से भी जाना जाता है, अमेरिका द्वारा आतंकवादी घोषित किए जा चुके हैं और उन पर एक करोड़ डॉलर का इनाम भी घोषित है।

एक करोड़ डॉलर के इनामी आतंकी से मिले डोनाल्ड ट्रंप! जिस अल-शरा को अमेरिका ने घोषित किया आतंकवादी, सऊदी में उसी से मिलाया हाथ

Donald Trump met Ahmad al-Shara, image source: aajtak

Modified Date: May 14, 2025 / 07:24 pm IST
Published Date: May 14, 2025 7:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अमेरिका द्वारा आतंकवादी घोषित किए जा चुके हैं अहमद अल-शरा
  • अमेरिकी सेना के खिलाफ विद्रोहियों के साथ लड़ाई में हिस्सा लिया
  • सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की मौजूदगी में हुई बैठक

नईदिल्ली: Donald Trump met Ahmad al-Shara, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों चार दिवसीय अरब देशों की यात्रा पर हैं। इस दौरे के तहत सऊदी अरब पहुंचे ट्रंप ने एक इन्वेस्टमेंट फोरम को संबोधित करते हुए सीरिया पर लगे अमेरिकी प्रतिबंध हटाने की घोषणा की। ट्रंप ने कहा, “हम सीरिया को एक नया मौका देना चाहते हैं।”

इस ऐलान के एक दिन बाद ट्रंप ने सीरिया के विवादित नेता अहमद अल-शरा से मुलाकात की। यह बैठक सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की मौजूदगी में हुई। बताया जा रहा है कि यह मुलाकात ट्रंप के कतर रवाना होने से पहले हुई थी।

read more: Bilaspur news: जेल में बंद कैदी…जज को धमकी कैसे दी? पत्र मिलने के बाद पुलिस व जेल प्रशासन में मचा हड़कंप 

 ⁠

Donald Trump met Ahmad al-Shara, अहमद अल-शरा, जिन्हें अबू मोहम्मद अल-गोलानी के नाम से भी जाना जाता है, अमेरिका द्वारा आतंकवादी घोषित किए जा चुके हैं और उन पर एक करोड़ डॉलर का इनाम भी घोषित है। उन्होंने इराक युद्ध के दौरान अमेरिकी सेना के खिलाफ विद्रोहियों के साथ लड़ाई में हिस्सा लिया था। इस बैठक के दौरान तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन भी फोन पर संपर्क में रहे।

गौरतलब है कि अल-शरा, सीरिया के प्रतिबंधित आतंकी संगठन हयात तहरीर अल-शाम के प्रमुख हैं, जिसकी भूमिका बशर अल-असद सरकार को हटाने की कोशिशों में मानी जाती है। यह संगठन अमेरिका सहित कई अंतरराष्ट्रीय निकायों की प्रतिबंधित संगठनों की सूची में शामिल है।

read more: Anti Naxal Operation Chhattisgarh: नक्सलियों को फिर सताया डर, केंद्र सरकार से लगाई शांति की गुहार, पांचवीं बार जारी किया पत्र 

ट्रंप की इस मुलाकात को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि यह एक ऐसे व्यक्ति से बातचीत है जिसे अमेरिका खुद आतंकवादी करार दे चुका है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com