Home » Ibc24 Originals » How did a prisoner in jail threaten the judge? After receiving the letter, there was a stir in the police and jail administration
Bilaspur news: जेल में बंद कैदी…जज को धमकी कैसे दी? पत्र मिलने के बाद पुलिस व जेल प्रशासन में मचा हड़कंप
bilaspur news: बिलासपुर के सेंट्रल जेल में बंद NDPS के आरोपी संजीव कुमार छाबड़ा उर्फ सुच्चा सिंह के नाम से धमकी भरा पत्र भेजा गया है। पत्र में कार्रवाई को लेकर व रकम का डिमांड करते हुए धमकाया गया है।
Publish Date - May 14, 2025 / 06:59 PM IST,
Updated On - May 14, 2025 / 07:01 PM IST
HIGHLIGHTS
जेल में बंद NDPS के आरोपी के नाम से जज को धमकी भरा पत्र
पत्र में कार्रवाई को लेकर व रकम का डिमांड करते हुए धमकाया
कार्रवाई के बाद से सुच्चा सिंह सेंट्रल जेल में बंद
बिलासपुर: bilaspur news, बिलासपुर में सफेमा कोर्ट मुंबई के जज को धमकाने का मामला सामने आया है। जज को पत्र लिखकर धमकाया गया है। बिलासपुर के सेंट्रल जेल में बंद NDPS के आरोपी संजीव कुमार छाबड़ा उर्फ सुच्चा सिंह के नाम से धमकी भरा पत्र भेजा गया है। पत्र में कार्रवाई को लेकर व रकम का डिमांड करते हुए धमकाया गया है। PHQ के निर्देश पर बिलासपुर पुलिस ने पत्र लिखकर धमकाने वाले के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि, बीते दिनों गांजा व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी के कुख्यात आरोपी संजीव कुमार छाबड़ा उर्फ सुच्चा सिंह को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। एंड टू एंड जांच में नशे के कारोबार से बनाई गई सुच्चा सिंह की करीब 4 करोड़ रुपए के संपत्ति की जानकारी पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने संपत्ति को फ्रीज करने के लिए मामले को सफ़ेमा कोर्ट मुंबई भेजा था। सफेमा कोर्ट ने संपत्ति को सीज करने का आदेश दिया था। कार्रवाई के बाद से सुच्चा सिंह सेंट्रल जेल में बंद है।
संजीव कुमार छाबड़ा उर्फ सुच्चा सिंह के नाम से धमकी भरा पत्र
इसी बीच सफेमा कोर्ट मुंबई के जज व शहर के एक व्यक्ति को संजीव कुमार छाबड़ा उर्फ सुच्चा सिंह के नाम से एक धमकी भरा पत्र भेजा गया है। पत्र में कार्रवाई को लेकर व रकम का डिमांड करते हुए धमकाया गया है। इधर जेल में बंद NDPS के आरोपी के नाम से जज को धमकी भरा पत्र भेजने के बाद जेल व पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
सफेमा कोर्ट ने PHQ को सम्बन्धित पत्र की जानकारी भेजी है। PHQ ने बिलासपुर पुलिस को मामले में FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है। जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पत्र की सत्यता की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि, पहले भी बिलासपुर सेंट्रल जेल से कई बार इस तरह के धमकी भरे पत्र सामने आ चुके हैं। जिसमें जजों के साथ ही मुख्यमंत्री तक को धमकी दी गई है। हालांकि, संबंधित मामले में जिसके नाम से पत्र जारी किया गया है, NDPS का आरोपी सुच्चा सिंह पहले से जेल में बंद है। आरोपी से पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हो सकता है।
जेल में बंद कैदी ने जज को धमकी भरा पत्र कैसे भेजा?
उत्तर: इस सवाल की जांच पुलिस और जेल प्रशासन कर रहा है। प्रारंभिक आशंका है कि जेल के अंदर से या किसी बाहरी सहयोगी के माध्यम से यह पत्र भेजा गया होगा। पहले भी बिलासपुर सेंट्रल जेल से धमकी भरे पत्र सामने आ चुके हैं, जिससे जेल प्रशासन की निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
धमकी भरे पत्र में क्या लिखा था?
उत्तर: पत्र में सफेमा कोर्ट द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर आपत्ति जताई गई और रकम की मांग की गई है। साथ ही, जज और एक अन्य व्यक्ति को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है। पुलिस ने पत्र की सत्यता की जांच शुरू कर दी है।
आरोपी संजीव कुमार छाबड़ा उर्फ सुच्चा सिंह कौन है?
उत्तर: संजीव कुमार छाबड़ा उर्फ सुच्चा सिंह NDPS (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट) का आरोपी है, जिसे गांजा और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जांच में सामने आया कि उसने नशे के कारोबार से लगभग 4 करोड़ रुपये की संपत्ति बनाई थी, जिसे सफेमा कोर्ट ने सीज करने का आदेश दिया।
पुलिस ने इस मामले में क्या कार्रवाई की है?
उत्तर: सफेमा कोर्ट द्वारा PHQ को पत्र मिलने के बाद, बिलासपुर पुलिस को FIR दर्ज करने का निर्देश दिया गया। इसके तहत सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पत्र भेजने वाले की पहचान, पत्र की सत्यता और जेल के अंदर से साजिश की जांच शुरू कर दी है।