Cervical Cancer Awareness Camp: डॉ संजना खेमका ने खमतराई में लगाया सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस कैंप, बड़ी संख्या में महिलाओं ने लिया लाभ
Cervical Cancer Awareness Camp by Dr. Sanjana Khemka : यह कैंप खमतराई के सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। जिसमें खमतराई क्षेत्र की लगभग 60 से 70 महिलाओं एवं युवतियों को सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों और उससे बचने के उपायों से जागरूक किया।
Cancer Awareness Camp in Khamtarai, image soruce: ibc24
- महिलाओं को 40 साल की उम्र के बाद सर्वाइकल कैंसर होने की संभावना
- कैंसर की स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए पेप-स्मीयर टेस्ट कराना जरुरी
- सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों और उससे बचने के उपायों से जागरूक किया
रायपुर: Cervical Cancer Awareness Camp by Dr. Sanjana Khemka, दिनांक 23 फरवरी 2025 को श्री नारायणा हॉस्पिटल की गायनेकोलॉजिस्ट “डॉ.संजना खेमका” द्वारा “सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस कैंप” का आयोजन किया गया। यह कैंप खमतराई के सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। जिसमें खमतराई क्षेत्र की लगभग 60 से 70 महिलाओं एवं युवतियों को सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों और उससे बचने के उपायों से जागरूक किया।
read more: शिवसेना (उबाठा) ने भ्रष्टाचार से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने पर मुख्यमंत्री फडणवीस की प्रशंसा की
डॉ. संजना खेमका ने बताया कि, महिलाओं को 40 साल की उम्र के बाद सर्वाइकल कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है। इससे बचने या इसे प्रारंभिक स्तर में ही डायग्नोज करने के लिए नियमित तौर पर सीबीसी, थायराइड एवं प्रोलैक्टिन टेस्ट करना चाहिए और कैंसर की स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए पेप-स्मीयर टेस्ट कराना जरुरी होता है। जिसमें योनि से जो सफेद पानी का स्त्राव होता है, उसी सफेद पानी से कैंसर की स्क्रीन टेस्ट की जाती है, साथ ही चेस्ट की भी नियमित तौर पर सोनोग्राफी कराना अति आवश्यक होता है।

Shree Narayana Hospital, image source: ibc24
read more: Chhattisgarh में घबरा गए मंत्री Lakhanlal Dewangan? बीच में आए Raman Singh | CG Vidhansabha Budget
Cervical Cancer Awareness Camp by Dr. Sanjana Khemka वहीं 18 वर्ष से कम उम्र की युवतियों को सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन के बारे में उन्होंने बताया कि, इस वैक्सीन की तीन डोज लगाने से सर्वाइकल कैंसर से बचाव संभव है। इस कैंप में इस क्षेत्र की चमेली साहू, सुभद्रा साहू, दामिनी तेली, सरस्वती देवांगन, मीना साहू, छलिया सिन्हा, निर्मला साहू, मल्लिका योगेश एवं डॉ योगेश्वरी कुर्रे का सहयोग सराहनीय रहा।
read more: महादेव मुंडे हत्या मामले में सीबीआई या एसआईटी जांच हो : सुप्रिया सुले ने फडणवीस से किया आग्रह

Facebook



