Durg News: युवती ने नवजात शिशु को जन्म देकर बाहर फेका, नाजायज पिता ने झाड़ियों में मिलने का बहाना कर अस्पताल में कराया भर्ती
Durg News: दरअसल, दो दिन पहले दो युवकों ने एक जिंदा नवजात शिशु को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। उन्होंने अस्पताल को बताया कि शिशु उन्हें रेलवे पटरी के करीब झाड़ियों में रोते हुए पड़ा मिला था।
- खुद मां ने अपने शिशु को जन्म के बाद बाहर फेक दिया
- पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
- गुरुदर्शन सिंह का प्रेम संबंध एक युवती के साथ
दुर्ग: Durg News, दुर्ग में फिर एक बार नवजात शिशु से जुड़ा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां खुद मां ने अपने शिशु को जन्म के बाद बाहर फेक दिया । इधर बच्चे के नाजायज पिता ने ही शिशु को झाड़ियों में मिले होने की बात कहकर जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया। अब पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
girl gave birth to a newborn baby , दरअसल, दो दिन पहले दो युवकों ने एक जिंदा नवजात शिशु को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। उन्होंने अस्पताल को बताया कि शिशु उन्हें रेलवे पटरी के करीब झाड़ियों में रोते हुए पड़ा मिला था। मोहन नगर पुलिस ने दोनों युवकों गुरुदर्शन सिंह संधू और यश साहू के बयान पर मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस के आला अधिकारी ने टीम बनाकर जांच शुरू की।
read more: ‘भड़काऊ’ गीत मामला: न्यायालय ने कांग्रेस सांसद के खिलाफ प्राथमिकी को लेकर गुजरात पुलिस से सवाल किया
वहीं इस मामले में दोनों ही युवकों पर संदेह होने पर पुलिस ने बारीकी से पूछताछ की। जिसके बाद उन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि, गुरुदर्शन सिंह का प्रेम संबंध एक युवती के साथ था। जिसके बाद वह गर्भवती हो गई, लेकिन गुरुदर्शन सिंह पहले से ही शादीशुदा था, इस वजह से बह बच्चे को अपनाने में आनाकानी कर रहा था।
वहीं युवती ने अपने ही घर पर ही बच्चे को जन्म दिया और नारफुल सहित खिड़की के बाहर फेक दिया था, लेकिन आरोपी गुरुदर्शन सिंह ने उस शिशु को उठाकर अपने साथी के साथ जिला अस्पताल पहुंच कर कहानी गढ़ने लगा। पुलिस ने युवती सहित दोनों युवकों के खिलाफ BNS की धारा 93 के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर लिया है।
read more: कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि वह गठबंधन की राजनीति करेगी या अकेला चलेगी: तारिक अनवर
No products found.
Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



