नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार कांग्रेस की अपमानजनक हार के बाद सोमवार को वरिष्ठ पार्टी नेता तारिक अनवर ने कहा कि इस सबसे पुराने दल को यह स्पष्ट करने की जरूरत है कि वह गठबंधन की राजनीति करना चाहती है या अकेले चलना चाहती है।
उन्होंने पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में भी मूलभूत परिवर्तन की मांग की। हालांकि उन्होंने इस बारे में अधिक कुछ नहीं कहा।
बिहार के कटिहार से पार्टी के सांसद अनवर ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘कांग्रेस को अपनी राजनीतिक रणनीति को स्पष्ट करने की जरूरत है। उसे तय करना होगा कि वह गठबंधन की राजनीति करेगी या अकेला चलेगी। ’’
पूर्व कांग्रेस महासचिव अनवर ने कहा, ‘‘साथ ही, पार्टी के संगठन में आमूलचूल परिवर्तन करना भी जरूरी हो गया है।’’
दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम की शनिवार को घोषणा हुई। इस बार भी कांग्रेस विधानसभा चुनाव में एक भी सीट जीत नहीं पायी। विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन लगातार तीसरी बार खराब रहा।
कांग्रेस के लिए एकमात्र सांत्वना यह है कि दिल्ली में उसके मत प्रतिशत में मात्र दो फीसद का मामूली सुधार हुआ है।
कांग्रेस को अब बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसनी है, जो कुछ ही महीनों में होने हैं। पार्टी बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ गठबंधन में है।
भाषा राजकुमार नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)