Ashley St Clair: मुझे Elon Musk ने प्रेग्नेंट किया…यह दावा करने वाली खूबसूरत लड़की ने मचाई सनसनी

Elon Musk made me pregnant: वेलेंटाइन डे के दिन 14 फरवरी को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एश्ले सेंट ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि एलन मस्क ने उन्हें प्रेग्नेंट किया और वो उनके 13वें बच्चे की मां हैं। एश्ले सेंट क्लेयर कौन हैं और यह पूरा मामला क्या है? जानें

  •  
  • Publish Date - February 16, 2025 / 10:32 PM IST,
    Updated On - February 16, 2025 / 10:37 PM IST

Who is Ashley St Clair, image source: asianetnews

HIGHLIGHTS
  • खुलासे के बाद हर तरफ इस खबर की चर्चा
  • 2023 में हुई Elon Musk और एश्ले की मुलाकात
  • एश्ले को न्यूयॉर्क के लग्जरी घर में रुकने का इंतजाम

Who is Ashley St Clair: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और TESLA, SPACEX के मालिक एलन मस्क पर एक लड़की ने बहुत ही सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। वेलेंटाइन डे के दिन 14 फरवरी को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एश्ले सेंट ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि एलन मस्क ने उन्हें प्रेग्नेंट किया और वो उनके 13वें बच्चे की मां हैं। एश्ले सेंट क्लेयर कौन हैं और यह पूरा मामला क्या है? जानें

कौन हैं Ashley St Clair?

Elon Musk made me pregnant, पहले तो आपको बता दें कि एश्ले सेंट क्लेयर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और लेखिका हैं। सेंट क्लेयर ने ईसाई, रूढ़िवादी बच्चों की किताबों की एक सीरिज पब्लिश की, जिसमें 2021 का टाइटल ‘एलिफेंट्स आर नॉट बर्ड्स’ भी शामिल है। कई मशहूर हस्तियों के साथ एश्ले की तस्वीरें मौजूद हैं। एश्ले का दावा है कि वो एलन मस्क के 13वें बच्चे की मां हैं। उनका बेटा 5 महीने का है। इस खुलासे के बाद हर तरफ इस खबर की चर्चा है।

2023 में हुई Elon Musk और एश्ले की मुलाकात

न्यूयॉर्क पोस्ट को दिए एक इंटरव्यू में एश्ले ने कहा- प्रेग्नेंट होने के बाद मस्क ने ये रिश्ता पूरी तरह सीक्रेट रखते हुए इस बारे में किसी को बताने के लिए मना किया था। एश्ले के मुताबिक, एलन मस्क से उनकी पहली मुलाकात 2023 में तब हुई, जब मस्क ने उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मैसेज किया। इसके बाद दोनों में बातचीत आगे बढ़ी और एक रिश्ता कायम हो गया। कुछ महीनों बाद एश्ले प्रेग्नेंट हो गईं। हालांकि, मस्क नहीं चाहते थे कि ये खबर लोगों को पता चल सके। ऐसे में उन्होंने एक तरह से मुझे कैद कर दिया था।

एश्ले को न्यूयॉर्क के लग्जरी घर में रुकने का इंतजाम

प्रेग्नेंट एश्ले के लिए एलन मस्क ने न्यूयॉर्क स्थित एक लग्जरी अपॉर्टमेंट में रहने का इंतजाम किया। इस घर में बहुत ज्यादा सिक्योरिटी थी। यहां तक कि जब बच्चे का जन्म हुआ तो उसके बर्थ सर्टिफिकेट पर एलन मस्क का नाम नहीं लिखवाया गया, ताकि किसी को पता न चल सके। एश्ले के इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर एलन मस्क की काफी चर्चा हो रही है।

read more: Kal Ka Rashifal: महाशिवरात्रि से इन राशि के जातकों की लव लाइफ में होगा बदलाव, महादेव की कृपा से शादीशुदा कपल के बीच बढ़ेगा प्यार

read more: मध्यप्रदेश की नई लॉजिस्टिक्स नीति आपूर्ति दक्षता में सुधार लाएगी और निवेशकों को आकर्षित करेगी: यादव

Ashley St Clair कौन हैं?

एश्ले सेंट क्लेयर एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और लेखिका हैं। उन्होंने रूढ़िवादी विचारधारा पर आधारित बच्चों की किताबें लिखी हैं, जिनमें Elephants Are Not Birds (2021) शामिल है।

Ashley St Clair ने Elon Musk पर क्या आरोप लगाए हैं?

एश्ले ने दावा किया है कि वह एलन मस्क के 13वें बच्चे की मां हैं। उनका कहना है कि मस्क ने उनकी गर्भावस्था को छिपाने की कोशिश की और उन्हें न्यूयॉर्क के एक लग्जरी अपार्टमेंट में रखा।

Elon Musk ने इस दावे पर क्या प्रतिक्रिया दी है?

मस्क ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक संक्षिप्त प्रतिक्रिया देते हुए "Whoa" लिखा, जिससे मामला और अधिक चर्चा में आ गया।

क्या Ashley के पास कोई सबूत हैं?

एश्ले का दावा है कि उनके बेटे का जन्म प्रमाण पत्र मस्क के नाम के बिना जारी किया गया था। हालांकि, उन्होंने अभी तक डीएनए टेस्ट या अन्य ठोस प्रमाण सार्वजनिक नहीं किए हैं।