Emergency Railway ticket : इमरजेंसी हालातों में, क्या ट्रेन में बिना टिकट के सफर किया जा सकता है? जान लें यहाँ मिलेगी तत्काल फ्री सीट
In emergency situations, can one travel on a train without a ticket? Find out here about getting an instant free seat
Emergency Railway Ticket
Emergency Railway ticket : जीवन में कुछ भी निश्चित नहीं हैं। कब किसके घर में कौन सी इमरजेंसी आ जाए कुछ नहीं कह सकते.. इमरजेंसी के हालातों में सबसे बड़ी चिंता का विषय बनता है कि सफर कैसे करें? कई बार स्टेशन तक पहुँचने के बाद भी टिकट लेने का समय नहीं मिल पाता, तो कभी सामान्य तौर पर भी टिकट नहीं मिल पाती। मुश्किल दौर में इंसान वैसे ही इतना परेशान होता है और टिकट न मिलने पर और भी ज्यादा परेशान हो जाता है..
Emergency Railway ticket
कई लोग सोचते हैं कि क्या ऐसे मुश्किल दौर में बिना टिकट ट्रेन में सफर किया जा सकता है? तो हम आपको बताते हैं कि जी हाँ, आप इमरजेंसी हालातों में बिना टिकट भी ट्रेन में सफर कर सकते हैं.. आईये आपको बताते हैं कि कैसे..?
Emergency Railway ticket
प्लेटफॉर्म टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं
अगर किसी के घर में अचानक से कोई इमरजेंसी आ जाए और ऐसे में जाने के लिए ट्रेन की टिकट लेने का टाइम भी न बच पाए, तो फिर आप प्लेटफॉर्म टिकट लेकर भी ट्रेन में चढ़ सकते हैं। यह रेलवे के नियमों के तहत मान्य है।
लेकिन इसमें एक शर्त है कि आपको ट्रेन में चढ़ने के बाद तुरंत टीटीई से मिलना होगा। उसे अपनी इमरजेंसी सिचुएशन के बारे में बताना होगा ऐसे में होगा यह कि फिर वो आपसे पूरी टिकट का किराया लेगा और जो जुर्माना होगा उसे लगाकर आपका टिकट बना देगा। इससे आपका सफर वैलिड हो जाएगा और आगे किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। हालांकि ध्यान रहे यह तरीका सिर्फ किसी इमरजेंसी हालात में ही अपनाना चाहिए। अगर आप जानबूझकर झूठ बोलकर ऐसा करते हैं, तो फिर आपको एक्स्ट्रा पेनल्टी देनी पड़ सकती है।
Emergency Railway ticket
जनरल टिकट पर भी कर सकते हैं सफर
अगर इमरजेंसी में अचानक सफर करना पड़ जाए और रिजर्वेशन करवाने का वक्त न बचा हो, तो फिर जनरल टिकट एकमात्र आसान तरीका है। हर ट्रेन में रेलवे जनरल कोच की सुविधा देता है। जिसमें बिना रिजर्वेशन के यात्रा की जा सकती है। इसके लिए आपको स्टेशन पर जाकर टिकट खिड़की से जनरल टिकट लेना होगा। तो इसे आप मोबाइल ऐप से भी खरीद सकते हैं।
Emergency Railway ticket
जनरल टिकट से यात्रा करने पर किसी पेनल्टी का डर नहीं होता। हालांकि इसमें भीड़भाड़ और लंबी दूरी के चलते आरामदायक सफर की उम्मीद नहीं की जा सकती, लेकिन इमरजेंसी में सफर करना हो तो यह सबसे सही और सेफ तरीका है।
——–
Read more : यहाँ पढ़ें

Facebook



