वन अधिकारियों के 12 ठिकानों पर EOW की दबिश, तेन्दूपत्ता बोनस गबन मामले में बड़ी कार्रवाई
EOW raids 12 locations of forest officials: ईओडब्ल्यू ने इस मामले में महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कई बैंक खातों के विवरण और निवेश से संबंधित दस्तावेज जब्त किए हैं
Bilaspur Crime News/ Image Credit: IBC24 File Photo
- राजशेखर पुराणिक के निवास से 26 लाख 63 हजार 700 रुपये की नगदी भी जब्त
- 2021-2022 में करीब 7 करोड़ रुपये का गबन
सुकमा: EOW raids 12 locations of forest officials, तेन्दूपत्ता बोनस गबन मामले में ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) ने एक बड़ी छापामार कार्यवाही की है। मिली जानकारी के अनुसार, ईओडब्ल्यू ने इस मामले में महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कई बैंक खातों के विवरण और निवेश से संबंधित दस्तावेज जब्त किए हैं। इसके अलावा, सुकमा के डीएफओ कार्यालय के कर्मचारी राजशेखर पुराणिक के निवास से 26 लाख 63 हजार 700 रुपये की नगदी भी जब्त की गई है।
इस कार्यवाही में अशोक कुमार पटेल, डीएफओ, वनमंडल सुकमा, मनीष कुंजाम, डीएफओ कार्यालय सुकमा के कर्मचारी राजशेखर पुराणिक और प्राथमिक लघुवनोपज समिति के प्रबंधकों समेत 12 ठिकानों पर दबिश दी गई। इस मामले को लेकर प्रेस नोट जारी कर ईओडब्ल्यू ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि छापा कार्यवाही के बाद अग्रिम कार्रवाई जारी है और इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
2021-2022 में करीब 7 करोड़ रुपये का गबन
EOW raids 12 locations of forest officials गौरतबल है कि इस मामले में आरोप है कि साल 2021 और 2022 के तेन्दूपत्ता प्रोत्साहन पारिश्रमिक के तहत संग्राहकों को दी जाने वाली राशि (करीब 7 करोड़ रुपये) का एक बड़ा हिस्सा गबन कर लिया गया है। ईओडब्ल्यू द्वारा मामले में एफआईआर (आपराधिक मामला) दर्ज किया गया है, जिसका अपराध क्रमांक 26/2025 है और आरोपों के तहत धारा-409 और 120बी लागू की गई है।


Facebook



