एक्स पैरामिलिट्री वेलफेयर एसोसिएशन ने कई मुद्दों को लेकर बुलंद की आवाज, दन्तेवाड़ा में शहीद हुए 76 वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि

Ex Paramilitary Welfare Association: इस दौरान छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में शहीद हुए पैरामिलिट्री एवं देश के 76 वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही पैरामिलिट्री फोर्सेस के हितों से जुड़ी मांगो को लेकर अपनी आवाज बुलंद की।

एक्स पैरामिलिट्री वेलफेयर एसोसिएशन ने कई मुद्दों को लेकर बुलंद की आवाज, दन्तेवाड़ा में शहीद हुए 76 वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि

Ex Paramilitary Welfare Association. image source: ibc24

Modified Date: April 9, 2025 / 08:28 pm IST
Published Date: April 9, 2025 8:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दिल्ली के जन्तर मन्तर में एक्स पैरामिलिट्री वेलफेयर एसोसिएशन
  • पैरामिलिट्री फोर्सेस के हितों से जुड़ी मांगो को लेकर आवाज बुलंद की

नईदिल्ली: Ex Paramilitary Welfare Association , देश की राजधानी दिल्ली के जन्तर मन्तर में एक्स पैरामिलिट्री वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने एक बार फिर से एकत्रित ​हुए। इस दौरान छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में शहीद हुए पैरामिलिट्री एवं देश के 76 वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही पैरामिलिट्री फोर्सेस के हितों से जुड़ी मांगो को लेकर अपनी आवाज बुलंद की।

read more: Woman elopes with daughter’s fiancé: अपनी ही बेटी के होने वाले दूल्हे संग भागी महिला, एक हफ्ते बाद तय थी शादी

दरअसल, बीते दिन 06 अप्रैल को देश की राजधानी दिल्ली के जन्तर मन्तर पर रणबीर सिंह महासचिव एवं उनकी पूरी टीम अलाएन्स आफ एक्स पैरामिलिट्री वेलफेयर एसोसिएशन के आगवानी में पूर्व ADG एच आर सिंह की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ के संगठन के सम्माननीय सदस्यों, वीरांगनाओं समेत पूरे भारत देश के Ex पैरामिलिट्री संगठनों के सम्माननीय सदस्य एवं विरांगनाएँ एकत्र हुए। इस दौरान दन्तेवाड़ा छत्तीसगढ़ में शहीद हुए पैरामिलिट्री एवं देश के 76 वीर सपूतों जिन्होंने देश की सुरक्षा खुशहाली आन,बान एवं शान के लिए अपने प्राणों की आहुती दी थी, उन्हें याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

 ⁠

read more: Wife Married With Boyfriend: पत्नी की बेवफाई का शिकार हुआ एक और पति! खुद कराई प्रेमी के साथ शादी, परिजनों ने भी दी सहमति

वहीं सरकार के सामने पैरामिलिट्री के साथ हो रहे भेदभाव, सौतेला व्यवहार एवं उचित हक जैसे शहीद का दर्जा, ओल्ड पेन्शन, वन रैंक वन पेंशन, CISF को CLMS की सुविधा, राज्यों में अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड का गठन, सभी जिलों में CGHS डिस्पेंसरी जैसे मुद्दों के लिए आवाज बुलन्द किया गया है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com