सिम्स में महिला डॉक्टर ने विभागाध्यक्ष पर लगाए बैड टच और प्रताड़ना के आरोप, मचा हड़कंप

Doctor accused to bad touch and harassment: विभागाध्यक्ष और महिला डॉक्टर के बीच छिड़े इस विवाद के बाद सिम्स में हड़कंप मचा हुआ है। डीन ने शिकायत की जांच के लिए मामला महिला उत्पीड़न जांच समिति को सौंप दिया है।

सिम्स में महिला डॉक्टर ने विभागाध्यक्ष पर लगाए बैड टच और प्रताड़ना के आरोप, मचा हड़कंप

Cims, image source: cimsbilaspur.ac.in

Modified Date: February 12, 2025 / 05:58 pm IST
Published Date: February 12, 2025 5:57 pm IST
HIGHLIGHTS
  • महिला डॉक्टर के आरोपों से सिम्स में हड़कंप मचा
  • प्रबंधन ने जांच के लिए मामला महिला उत्पीड़न जांच समिति को सौंप दिया
  • आपातकालीन ड्यूटी के दौरान मोबाइल तोड़ने, मौखिक दुर्व्यवहार, अनुचित स्पर्श के आरोप

बिलासपुर: doctor accused to bad touch and harassment, बिलासपुर का सिम्स मेडिकल कॉलेज एकबार फिर चर्चा में है। यहां कार्यरत एक महिला डॉक्टर ने अपने ही विभागाध्यक्ष पर मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। महिला डॉक्टर ने इसकी शिकायत छत्तीसगढ़ डाक्टर्स फेडरेशन व सीएम सचिवायल से की है। इधर, महिला डॉक्टर के आरोपों से सिम्स में हड़कंप मचा हुआ है। प्रबंधन ने जांच के लिए मामला महिला उत्पीड़न जांच समिति को सौंप दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक मामला मेडिसिन विभाग से जुड़ा हुआ है। जहां की पीजी छात्रा ने उसी विभाग के एचओडी डॉ. पंकज पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। महिला डाक्टर ने अपनी शिकायतों में आपातकालीन ड्यूटी के दौरान उनका मोबाइल तोड़ने, ड्यूटी में मौखिक दुर्व्यवहार, अनुचित स्पर्श और दुर्भावनापूर्ण कार्य का वातावरण बनाने का आरोप लगाया है।

read more: Honda Activa 7G All Details: सभी स्कूटर की होगी छुट्टी, जल्द बाजार में दस्तक देगी नई Honda Activa 7G, कीमत और फीचर्स का हुआ खुलासा

 ⁠

doctor accused to bad touch and harassment, महिला डॉक्टर ने कहा कि, इसके कारण उनका कार्य बाधित हो रहा है और स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। महिला डॉक्टर ने इसके साथ ही डीन स्तर पर कार्रवाई नहीं होने के कारण फेडरेशन व सीएम सचिवायल से न्याय की मांग की है। हालांकि, महिला डॉक्टर के इन आरोपों के बीच विभागाध्यक्ष डॉ पंकज इसे दुर्भावनापूर्ण शिकायत बता रहे हैं।

उनका कहना है, कि शिकायतकर्ता महिला डॉक्टर अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों को परेशान करती हैं। उनके खिलाफ मरीजों से अवैध वसूली की शिकायतें हैं। संबंधित शिकायतों पर पर्दा डालने के लिए उनके खिलाफ झूठी शिकायत की गई हैं। विभागाध्यक्ष ने मामले में महिला डॉक्टर पर ही जातिगत टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए प्रबन्धन से जांच व कार्रवाई की मांग की है।

read more:  Hit and Run Case in Gwalior : पहले लोडिंग वाहन ने मारी टक्कर.. फिर 24 फीट तक पुलिसकर्मी को घसीटा, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

इधर विभागाध्यक्ष और महिला डॉक्टर के बीच छिड़े इस विवाद के बाद सिम्स में हड़कंप मचा हुआ है। डीन ने शिकायत की जांच के लिए मामला महिला उत्पीड़न जांच समिति को सौंप दिया है।

read more: Viral Video: लेडी सिंघम की तरह राइफल लेकर सब्जी लेने पहुंची महिला, देखकर हैरान हुए लोग, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com