Home » Ibc24 Originals » French Woman Raped: Friendship at a party, took her to a room on the pretext of showing a beautiful place, then the young man raped the French girl
French Woman Raped: पार्टी में दोस्ती, सुंदर जगह दिखाने के बहाने ले गया रूम, फिर फ्रांस की युवती से युवक ने किया रेप
पार्टी में दोस्ती, सुंदर जगह दिखाने के बहाने ले गया रूम, फिर फ्रांस की युवती से युवक ने किया रेप...French Woman Raped: Friendship at a party
Publish Date - June 24, 2025 / 07:57 PM IST,
Updated On - June 24, 2025 / 07:57 PM IST
French Woman Raped | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
फ्रांस की युवती से रेप का आरोप,
इवेंट मैनेजर पर केस दर्ज,
पुलिस कर रही तलाश,
उदयपुर/रंजन दवे: French Woman Raped: राजस्थान के उदयपुर में फ्रांस की एक युवति के साथ रेप का मामला सामने आया है। जहां फ्रांस की 30 साल की युवती ने युवक पुष्पराज उर्फ सिद्धार्थ पर रेप का आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाया है।
French Woman Raped: जानकारी अनुसार महिला 22 जून को दिल्ली से उदयपुर पहुंची थी उसके बाद यह युवती टाइगर हिल स्थित द ग्रीक फार्म कैफे एंड रेस्तरां में पार्टी में शामिल होने गई थी। जहा उसके संपर्क में एक युवक प सिद्धार्थ आया जिसने उसे सिगरेट पीने के बहाने बाहर बुलाया और अन्य सुंदर स्थान दिखाने के बहाने बाहर भी ले गया।
French Woman Raped: महिला की शिकायत के अनुसार सिद्धार्थ कार में बैठाकर अपने रूम पर ले गया उसने महिला को गले लगाने का बोला जिसे मना करने पर उसने उसके साथ रेप किया। युवक इवेंट कंपनी में काम करना बताया गया है। मामले में पुलिस सिद्धार्थ की तलाश कर रही है। महिला को उदयपुर के निजी अस्पताल में उसे भर्ती करवाया गया है।