Home » Madhya Pradesh » Singrauli Viral Video: When a son was not born, he beat his wife in the middle of the market, now he is threatening to marry again, this viral video has created a stir
Singrauli Viral Video: बेटा नहीं हुआ तो पत्नी को बीच बाजार पीटा, अब दूसरी शादी की धमकी, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
बेटा नहीं हुआ तो पत्नी को बीच बाजार पीटा, अब दूसरी शादी की धमकी...Singrauli Viral Video: When a son was not born, he beat his wife
Publish Date - June 24, 2025 / 05:44 PM IST,
Updated On - June 24, 2025 / 05:44 PM IST
Singrauli Viral Video | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
सिंगरौली-महिला सुरक्षा पर सवाल,
पति ने बाजार में की पत्नी की पिटाई,
अब तक नहीं मिला न्याय,
सिंगरौली: Singrauli Viral Video: सिंगरौली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जो महिला सुरक्षा को लेकर शासन-प्रशासन की गंभीरता पर सवाल खड़ा करता है। जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर चितरंगी विधानसभा क्षेत्र के खैड़ार गांव में विगत माह एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की सरेआम, बीच बाजार में पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है हालांकि IBC 24 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
Singrauli Viral Video: वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता जया कुमारी मौर्या स्थानीय थाने पहुंचीं, लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिल सका। आखिरकार आज पीड़िता ने सिंगरौली एसपी ऑफिस जाकर एडिशनल एसपी अभिषेक रंजन से न्याय की गुहार लगाई। जानकारी के अनुसार जया मौर्या की तीन बेटियां हैं और उनके पति सतीश कुमार को बेटा चाहिए था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था और आए दिन मारपीट की घटनाएं होती थीं।
Singrauli Viral Video: बेटा न होने के कारण पति सतीश ने कथित तौर पर जया को मारपीट कर घर से निकाल दिया और धमकी दी कि अगर बेटा नहीं दे सकती हो तो भाग जाओ हम दूसरी शादी करेंगे। जया मौर्या का आरोप है कि पति की प्रताड़ना लगातार बढ़ती गई और अब वह इंसाफ के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रही हैं। जब इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी अभिषेक रंजन से औपचारिक बयान लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया।
यह वीडियो पिछले माह की घटना का बताया जा रहा है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें महिला को बीच बाजार में उसके पति द्वारा पीटे जाते हुए देखा गया है।
"सिंगरौली महिला न्याय मांग" को लेकर पीड़िता ने क्या कार्रवाई की है?
पीड़िता जया मौर्या ने पहले स्थानीय थाने में शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई न होने पर अब उन्होंने सिंगरौली एसपी ऑफिस पहुंचकर एडिशनल एसपी अभिषेक रंजन से न्याय की गुहार लगाई है।
"पति द्वारा महिला उत्पीड़न" के पीछे कारण क्या बताया गया है?
पीड़िता के अनुसार उसका पति बेटा चाहता था और जब बेटा नहीं हुआ तो उसे लगातार प्रताड़ित करता रहा। यहां तक कि मारपीट कर घर से निकाल भी दिया।
क्या "सिंगरौली पुलिस ने महिला हिंसा मामले" में कोई बयान दिया है?
एडिशनल एसपी अभिषेक रंजन से जब औपचारिक टिप्पणी की कोशिश की गई तो उन्होंने बयान देने से इनकार कर दिया।
"सिंगरौली महिला उत्पीड़न केस में पुलिस कार्रवाई" कब तक होगी?
इस पर अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और महिला की शिकायत के बाद उम्मीद की जा रही है कि उच्च अधिकारी जल्द कार्रवाई करेंगे।