IBC24 Swarn Sharda Scholarship 2025: ‘सोशल मीडिया से दूरी.. टॉपर बनने के लिए जरूरी’, दमोह की गार्गी अग्रवाल ने किया जिले में टॉप, IBC24 ने दिया स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप
'सोशल मीडिया से दूरी.. टॉपर बनने के लिए जरूरी', Gargi Agarwal of Damoh topped the district, IBC24 gave her Swarna Sharda Scholarship
भोपाल। यदि एक आदमी शिक्षित होता है तो केवल एक व्यक्ति शिक्षित होता है, लेकिन जब एक बेटी शिक्षित होती है तो पूरी पीढ़ी शिक्षित होती है। कुछ इन्हीं भावों और विचारों के साथ मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 हर वर्ष बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ठ अंक अर्जित करने वाली बेटियों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप प्रदान करता है। स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप केवल एक स्कॉलरशिप ही नहीं हैं, बल्कि यह उन बेटियों के भविष्य के लिए अंशदान है, जो समाज और अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बने हैं। इस बार भी मध्यप्रदेश की जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया गया। सम्मान पाने वालों में दमोह की होनहार बेटी गार्गी अग्रवाल भी शामिल है।
दमोह की होनहार बेटी गार्गी अग्रवाल ने 12वीं कक्षा में प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर और जिले में टॉप कर एक नया कीर्तिमान रच दिया है। गार्गी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे दमोह जिले को गौरवान्वित किया है। गार्गी अग्रवाल एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता मदन अग्रवाल दवाइयों के थोक व्यापारी हैं और माता स्मिता अग्रवाल एक गृहिणी हैं, जो अपने घर-परिवार की जिम्मेदारियों में व्यस्त रहती हैं। गार्गी का एक बड़ा भाई आयुष अग्रवाल है, जो बी.टेक का विद्यार्थी है। गार्गी ने इस सफलता का श्रेय अपने परिवार के सहयोग, नियमित पढ़ाई और एकाग्रता को दिया है। गार्गी ने बताया कि वह आगे चलकर शिक्षा के क्षेत्र में ही अपना कॅरियर बनाना चाहती हैं। गार्गी ने अन्य विद्यार्थियों के लिए एक खास संदेश भी दिया है। उन्होंने कहा कि यदि छात्र जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते हैं और समाज व देश का नाम रोशन करना चाहते हैं, तो उन्हें मोबाइल और सोशल मीडिया से दूरी बनानी होगी और पढ़ाई पर पूरा फोकस करना होगा। वही गार्गी अग्रवाल की यह उपलब्धि निश्चित तौर पर जिले के अन्य विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा है
2015 से दी जा रही है यह स्कॉलरशिप
बता दें कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का नंबर वन न्यूज चैनल 2015 से ही यह स्कॉलरशिप प्रदान कर रहा है। IBC24 अपने स्थापना के समय से ही बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत रहा है। स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप हमारे इस मुहिम की एक बानगी है। इसके जरिए हम बेटियों को उड़ान भरने के लिए आसमान देते हैं, जिससे वह समाज बीच बेटियों के लिए पनपी गलत धारणाओं को दूर कर सकें।

Facebook



