Gaza Sumud Flotilla News: गाजा की ओर बढ़ रही फ्लोटिला को इज़राइली सेना ने बीच रास्ते में रोका, ग्रेटा थनबर्ग सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में, पर क्यों ?

स्वीडन की जानी-मानी क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग को इज़रायली सेना ने उस समय हिरासत में ले लिया जब वह गाजा की ओर जा रही एक राहत फ्लोटिला में शामिल थीं।

  •  
  • Publish Date - October 2, 2025 / 07:07 AM IST,
    Updated On - October 2, 2025 / 07:07 AM IST

Gaza Sumud Flotilla News

HIGHLIGHTS
  • स्वीडिश एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग को इज़राइली सेना ने हिरासत में लिया
  • गाजा जा रही मानवीय राहत फ्लोटिला को इज़राइल ने रास्ते में रोका
  • छह जहाज़ों को गाजा पहुँचने से पहले इज़राइली बंदरगाह पर ले जाया गया

Gaza Sumud Flotilla News: स्वीडन की जानी-मानी क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग को इज़रायली सेना ने उस समय हिरासत में ले लिया जब वह गाजा की ओर जा रही एक राहत फ्लोटिला में शामिल थीं। इज़राइल की सेना ने इस फ़्लोटिला को गाजा पहुँचने से पहले ही रोक दिया और उसमें सवार कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

यह फ्लोटिला गाजा में जारी मानवीय संकट को देखते हुए वहां राहत सामग्री पहुंचाने के उद्देश्य से रवाना हुई थी। लेकिन इज़रायली सेना ने इसे अपने नियंत्रण में लेकर छह नावों को रोक दिया, जिनमें से एक प्रमुख जहाज का नाम “अल्मा” बताया गया है।

इज़रायल की तरफ से क्या कहा गया?

इज़राइली विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर बयान जारी करते हुए कहा कि उन्होंने “हमास-संबंधित फ्लोटिला” को सुरक्षित तरीके से रोक लिया है और यात्रियों को एक इज़रायली बंदरगाह पर लाया जा रहा है। मंत्रालय ने यह भी दावा किया कि ग्रेटा थनबर्ग और उनके साथियों को सुरक्षित रखा गया है और सभी स्वस्थ हैं। एक वीडियो भी साझा किया गया जिसमें ग्रेटा को सुरक्षा बलों के साथ ले जाते हुए देखा जा सकता है।

Gaza Sumud flotilla News: हालांकि, अब तक इज़राइल की ओर से यह साबित करने के लिए कोई ठोस सबूत नहीं दिया गया है कि यह फ्लोटिला हमास से जुड़ा हुआ था।

कार्यकर्ताओं का क्या कहना है?

फ्लोटिला में शामिल कार्यकर्ताओं और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने इस कार्रवाई को “अवैध और चोरी” करार दिया है। उन्होंने कहा कि ये जहाज़ हथियार नहीं बल्कि भोजन, दवाइयाँ और ज़रूरी राहत सामग्री लेकर गाजा के लोगों की मदद के लिए जा रहे थे। कार्यकर्ताओं ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वह इस इज़रायली हस्तक्षेप के खिलाफ कार्रवाई करें।

क्या है “फ्लोटिला”?

“फ्रीडम फ्लोटिला” एक अंतरराष्ट्रीय मानवीय मिशन है, जिसका मकसद गाजा पर पिछले 18 सालों से जारी इज़रायली नाकाबंदी को तोड़ना और वहां के लोगों तक ज़रूरी मदद पहुंचाना है। यह कोई पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी कई बार ऐसी फ्लोटिलाएं भेजी गई हैं, लेकिन इज़राइली सेना ने उन्हें कभी भी गाजा पहुंचने नहीं दिया।

Gaza Sumud flotilla News: 2010 में भी एक गाजा फ्लोटिला को रोका गया था, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी। अब 2025 में भी इसी तरह की स्थिति बन गई है, जिससे फिर से अंतरराष्ट्रीय बहस शुरू हो गई है।

ग्रेटा थनबर्ग की भूमिका

Gaza Sumud flotilla News: ग्रेटा थनबर्ग जलवायु परिवर्तन और मानवाधिकारों के लिए दुनियाभर में जानी जाती हैं। इस बार उन्होंने गाजा के लोगों के लिए राहत सामग्री पहुंचाने के मकसद से फ्लोटिला में हिस्सा लिया। उनकी गिरफ्तारी ने दुनिया भर के मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का ध्यान इस ओर खींचा है।

read more: New Kendriya Vidyalaya Approved: राज्य के 30 से ज्यादा जिलों में खुलेंगे 19 नए स्कूल.. केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, ‘आकांक्षी जिलों’ की मिली शिक्षा की सौगात

read more: Dussehra 2025: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना संग मनाई विजयादशमी, जवानों से कही ये बड़ी बात…

ग्रेटा थनबर्ग को क्यों हिरासत में लिया गया?

ग्रेटा थनबर्ग गाजा जा रही राहत फ्लोटिला में शामिल थीं, जिसे इज़राइली सेना ने रोक दिया और उसमें सवार लोगों को हिरासत में लिया।

क्या यह फ्लोटिला हथियार लेकर जा रही थी?

कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे सिर्फ राहत सामग्री लेकर जा रहे थे, हथियार नहीं।

इज़राइल ने क्या आरोप लगाए हैं?

इज़राइल ने कहा कि यह फ्लोटिला हमास से जुड़ी हो सकती है, लेकिन उसने कोई ठोस सबूत नहीं दिया।