Gorakhpur Couple News: मां-बाप को खिलाती थी नींद की गोली, फिर आधी रात बॉयफ्रेंड के साथ ऐसा काम करती थी 8वीं की छात्र, ऐसे खुली पोल
मां-बाप को खिलाती थी नींद की गोली, आधी रात बॉयफ्रेंड के साथ ऐसा काम करती थी 8वीं की छात्र, Gorakhpur Couple News Gorakhpur Boyfriend Girlfriend Viral Story
गोरखपुरः Gorakhpur Boyfriend Girlfriend Viral Story उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां कक्षा 8 में पढ़ने वाली एक छात्रा ने प्रेमी से मिलने के लिए अपने ही माता-पिता और दादी को लगातार नींद की गोलियां खिलाईं। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब परिजनों को छात्रा की गतिविधियों पर शक हुआ और उन्होंने समझदारी से सच्चाई सामने ला दी। पुलिस जांच में सामने आया है कि छात्रा का 22 वर्षीय प्रेमी उसे पिछले करीब दो महीनों से नींद की गोलियां उपलब्ध करा रहा था। आरोपी युवक गुजरात में पेंट-पॉलिश का काम करता है। वह छात्रा को नींद की दवा का पूरा पत्ता देता था। छात्रा दवा को रेपर से निकालकर एक शीशी में रख लेती थी, ताकि दवा के नाम और पहचान की जानकारी किसी को न हो सके।
खाने में मिलाकर देती थी दवा
Gorakhpur Boyfriend Girlfriend Viral Story पुलिस के अनुसार छात्रा रात के खाने के समय दाल या सब्जी में 4 से 5 गोलियां पीसकर मिला देती थी। खाना खाने के बाद माता-पिता और दादी गहरी नींद में सो जाते थे। इसके बाद छात्रा घर से निकलकर गांव में ही रहने वाले प्रेमी के घर चली जाती थी और सुबह होने से पहले वापस लौट आती थी। परिजनों को बेटी की गतिविधियों पर शक हुआ तो एक दिन पिता ने खाना नहीं खाया और सोने का नाटक किया। देर रात जब छात्रा घर से निकली तो माता-पिता ने उसका पीछा किया और उसे प्रेमी के घर रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद 10 जनवरी को पिता ने गुलरिहा थाने में आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी।
पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज
पुलिस ने मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। गुलरिहा पुलिस आरोपी प्रेमी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। आरोपी का मोबाइल लोकेशन गुजरात में मिला है, जिसके आधार पर उसे पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि बिना डॉक्टर के पर्चे के नींद की दवा किस मेडिकल स्टोर से खरीदी गई। संबंधित दुकान पर भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
डॉक्टरों ने जताई गंभीर चिंता
डॉक्टरों का कहना है कि नींद की दवाओं का बिना चिकित्सकीय सलाह के सेवन बेहद खतरनाक हो सकता है। लगातार या अधिक मात्रा में दी गई दवा से दिमाग पर गहरा असर पड़ सकता है और हाई डोज से व्यक्ति कोमा में भी जा सकता है। डॉक्टरों ने इस घटना को बेहद गंभीर और जानलेवा खतरे वाला बताया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है और आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कई अहम खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
इन्हें भी पढ़ें :-
- Kanker Ghar Wapsi : धर्मांतरण के खिलाफ जारी मुहिम का बड़ा असर, इस गाँव के 200 लोगों ने ईसाई धर्म त्याग कर दोबारा अपनाया सनातन, हिंदू रीति-रिवाज से की घर वापसी
- Bhojpuri Actress Anjana Singh Death News: मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह की सड़क हादसे में मौत? सोशल मीडिया पर तस्वीर आते ही श्रद्धांजलि देने लगे लोग, ऐसे आया सच सामने
- Bareilly Namaz Controversy: खाली मकान में मुस्लिम समाज के दर्जन भर लोग मिलकर कर रहे थे ऐसा काम, भनक लगते ही पुलिस ने दी दबिश, वायरल हुआ 31 सेकंड का वीडियो
- Kishtwar Terrorist Encounter: कल ही सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी हमलों को लेकर जारी किया अलर्ट, आज इस इलाके में जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, स्थिति गंभीर
- Shravan Das Maharaj Rape Case: मशहूर कथावाचक नाबालिग से रेप के आरोप में गिरफ्तार, कहते थे- मेरे पास आओ तो कपड़े उतार ही दिया करो, दो बार कराया अबॉर्शन
- Rabia Kinnar Loot Morena: आधी रात फिल्मी तरीके से किन्नर के घर में घुसे नकाबपोश, फिर हथियार की नोंक पर बंधक बनाकर किया ऐसा कांड

Facebook


