RD Prajapati Statement: ‘बहन-बेटियों की इज्जत लुटने के लिए 5 बाबा दोषी’.. यहां के पूर्व विधायक ने दिया विवादित बयान, बोले- ऐसे कथावाचकों को निर्वस्त्र कर…
'बहन-बेटियों की इज्जत लुटने के लिए 5 बाबा दोषी'.. यहां के पूर्व विधायक ने दिया विवादित बयान, RD Prajapati Statement on Rambhadracharya
- पूर्व विधायक आर.डी. प्रजापति के बयान से मध्यप्रदेश की राजनीति में नया विवाद
- कथावाचकों और प्रमुख संतों पर आपत्तिजनक व अभद्र टिप्पणियां
- ओबीसी–एससी–एसटी आंदोलन के मंच से दिया गया विवादित बयान
भोपालः RD Prajapati Statement: मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के रेप वाले बयान पर विवाद थमा ही नहीं था कि अब एक और नेता ने विवादित दे दिया है। छतरपुर के चंदला से पूर्व विधायक आर.डी. प्रजापति ने सार्वजनिक मंच से कथावाचकों और प्रमुख संतों को लेकर बेहद आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणियां कीं। भोपाल में आयोजित ओबीसी–एससी–एसटी आंदोलन के दौरान दिए गए उनके बयान ने सियासी और सामाजिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया पैदा कर दी है।
RD Prajapati Statement: पूर्व विधायक आर.डी. प्रजापति ने अपने भाषण में कहा कि “आज बहन-बेटियों की इज्जत लुटने के लिए पांच बाबा दोषी हैं।” इसके साथ ही उन्होंने कथावाचकों को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया और यहां तक कह दिया कि ऐसे कथावाचकों को “जूते की माला पहनाकर और बिना कपड़ों के घुमाया जाना चाहिए। आर.डी. प्रजापति ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें “अंधाचार्य” कहा। इतना ही नहीं, उन्होंने मंच से यह भी कहा—“एंजॉय करने वाली मां से पैदा हुए हो?” पूर्व विधायक ने कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री और अनिरुद्ध आचार्य को भी अपने निशाने पर लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि “ब्यास गद्दी पर बैठकर करोड़ों की भीड़ में बहन-बेटियों को गालियां दी जाती हैं।
आर.डी. प्रजापति ने यह भी कहा कि “भले ही संतोष वर्मा को आईएएस पद से हटा दिया जाए, लेकिन इन पांच बाबाओं को जूते की माला पहनाकर घुमाया जाना चाहिए। पूर्व विधायक के इन बयानों के बाद राजनीतिक दलों, धार्मिक संगठनों और सामाजिक समूहों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आने की संभावना जताई जा रही है। जानकारों का कहना है कि यह मामला तूल पकड़ सकता है और कानूनी कार्रवाई की मांग भी उठ सकती है।
संत समाज ने दी प्रतिक्रिया
पूर्व विधायक आरडी प्रजापति के विवादित बयान पर संत समाज की सरकार को चेतावनी दी है। महामंडलेश्वर अनिलानन्द महाराज ने कहा कि आज मुझे संत होने पर शर्म महसूस हो रही है। हम अपनी बहन बेटियो के सम्मान की रक्षा नही कर पा रहे हैं। सरकार को चेतावनी कि इन भेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई करें, नहीं तो अब संत समाज सड़को पर उतरेगा।
इन्हें भी पढ़ें :-
- Kanker Ghar Wapsi : धर्मांतरण के खिलाफ जारी मुहिम का बड़ा असर, इस गाँव के 200 लोगों ने ईसाई धर्म त्याग कर दोबारा अपनाया सनातन, हिंदू रीति-रिवाज से की घर वापसी
- Bhojpuri Actress Anjana Singh Death News: मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह की सड़क हादसे में मौत? सोशल मीडिया पर तस्वीर आते ही श्रद्धांजलि देने लगे लोग, ऐसे आया सच सामने
- Bareilly Namaz Controversy: खाली मकान में मुस्लिम समाज के दर्जन भर लोग मिलकर कर रहे थे ऐसा काम, भनक लगते ही पुलिस ने दी दबिश, वायरल हुआ 31 सेकंड का वीडियो
- Kishtwar Terrorist Encounter: कल ही सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी हमलों को लेकर जारी किया अलर्ट, आज इस इलाके में जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, स्थिति गंभीर
- Shravan Das Maharaj Rape Case: मशहूर कथावाचक नाबालिग से रेप के आरोप में गिरफ्तार, कहते थे- मेरे पास आओ तो कपड़े उतार ही दिया करो, दो बार कराया अबॉर्शन
- Rabia Kinnar Loot Morena: आधी रात फिल्मी तरीके से किन्नर के घर में घुसे नकाबपोश, फिर हथियार की नोंक पर बंधक बनाकर किया ऐसा कांड

Facebook


