Minor Girl Raped: नाबालिग को नशा देकर महीनों तक किया दुष्कर्म, गवाह बनी छोटी बहन तो उसका भी हुआ अपहरण, मां ने लगाई गुहार

Minor Girl rape witness younger sister kidnapped: प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 2024 में मेरी नाबालिग बेटी के साथ गलत कार्य करके आरोपी ने उसका वीडियो बना लिया। जिसके बाद उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर महीनों तक बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म होता रहा।

Minor Girl Raped: नाबालिग को नशा देकर महीनों तक किया दुष्कर्म, गवाह बनी छोटी बहन तो उसका भी हुआ अपहरण, मां ने लगाई गुहार

Minor Girl rape witness younger sister kidnapped, image source: ibc24

Modified Date: January 18, 2026 / 07:41 pm IST
Published Date: January 18, 2026 7:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नाबालिग के साथ गलत कार्य करके आरोपी ने बनाया वीडियो
  • बेटी को नशा देकर किया शारीरिक शोषण
  • गवाह बनी छोटी बहन तो उसका भी हुआ अपहरण

Gorakhpur News: गोरखपुर के पीपीगंज थाना क्षेत्र से हैरान करने वाली खबर सामने आयी है। (Minor Girl rape witness younger sister kidnapped) एक गांव की रहने वाली पीड़ित मां ने गोरखपुर जर्नलिस्टस प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 2024 में मेरी नाबालिग बेटी के साथ गलत कार्य करके आरोपी ने उसका वीडियो बना लिया। जिसके बाद उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर महीनों तक बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म होता रहा।

परीक्षा देने जा रही नाबालिग का अपहरण

काफी जद्दोजहद करने और अधिकारियों के चक्कर लगाने के बाद पीपीगंज थाने में मुकदमा अपराध संख्या 1438/24 दर्ज किया गया। (Minor Girl rape witness younger sister kidnapped) इस मुकदमा में हमारी दूसरी लड़की गवाह है। गवाही देने के बाद उसको कई बार जान से मारने की धमकी दी गई। इसी बीच 5 जनवरी 2026 को जब वह परीक्षा देने पीपीगंज जा रही थी। तभी सुदामा गौड़,चंद्रजीत सिंह सैथवार,अजय वर्मा व रमेश वर्मा ने मिलकर उसका अपहरण कर लिया।

पहली बेटी को नशा देकर किया शारीरिक शोषण

पीड़िता की मां ने कहा कि मुझे आशंका सता रहा है कि बेटी के साथ कोई अप्रिय घटना हुई है या हो सकती है। पहली बेटी को नशा देकर इन लोगों ने उसका जमकर शारीरिक शोषण किया। (Minor Girl rape witness younger sister kidnapped) अब दूसरी बेटी को गवाही देने से रोकने के लिए उसका अपहरण करके उसके साथ भी इसी तरह का कृत्य किया जा रहा होगा। पीड़िता ने बताया कि हमारी 13 साल की एक और नाबालिग बेटी है। मुझे अब फिर से डर सता रहा है कि उसके साथ भी कोई अनहोनी घटना यह लोग न कर दें।

 ⁠

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com