Gujarat Cabinet Ministers News: गुजरात के 25 मंत्रियों की सूची हुई जारी! जानिए कौन-कौन होंगे भूपेंद्र पटेल के नए मंत्रिमंडल में शामिल, थोड़ी देर में शपथ ग्रहण
Gujarat Cabinet Ministers News: गुजरात के 25 मंत्रियों की सूची हुई जारी! जानिए कौन-कौन होंगे भूपेंद्र पटेल के नए मंत्रिमंडल में शामिल, थोड़ी देर में शपथ ग्रहण
Gujarat Cabinet Ministers News/Image Source: IBC24
- भूपेंद्र पटेल के कैबिनेट में 25 नए मंत्री,
- नामों की लिस्ट आई सामने
- भूपेंद्र पटेल के 25 मंत्री आज लेंगे शपथ,
गांधीनगर: Gujarat Cabinet Ministers News: गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में नए कैबिनेट विस्तार की तैयारी पूरी हो चुकी है। राज्य के 25 नए मंत्रियों की सूची सामने आ गई है जिनका शपथ ग्रहण समारोह आज सुबह 11:30 बजे गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे।
Gujarat Cabinet Ministers News: इस बार के कैबिनेट विस्तार में क्षेत्रीय और जातीय संतुलन को विशेष रूप से ध्यान में रखा गया है। यह बदलाव आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों का हिस्सा माना जा रहा है। नए मंत्रियों में त्रिकम छांगा, स्वरूपजी ठाकोर, प्रवीण माली, प्रफुल पानसेरिया, हर्ष संघवी, मनीषा वकील, ईश्वर सिंह पटेल, रीवाबा जाडेजा, अर्जुनभाई मोढवाडिया, डॉ. प्रद्युम्न वाजा, कौशिक वेकारिया, परषोत्तमभाई सोलंकी, जीतेन्द्रभाई वाघाणी, रमणभाई सोलंकी, कमलेशभाई पटेल, संजय सिंह महीडा, रमेशभाई कटारा, डॉ. जयरामभाई गामित, नरेशभाई पटेल, ऋषिकेश पटेल, पी.सी. बरंडा, दर्शना वाघेला, कांतिलाल अमृतिया, कुंवरजी भाई बावलिया, और कनुभाई देसाई आज मंत्री पद की शपथ लेंगे।
#WATCH गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आज गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से शिष्टाचार भेंट की।
राज्यपाल ने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री ने गुजरात मंत्रिमंडल की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया और नए मंत्रिमंडल के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन की अनुमति मांगी। ।… pic.twitter.com/5fpCnPKY1z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 17, 2025
यह भी पढ़ें
- सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! दीपावली से पहले सभी के खातों में इस दिन जमा हो जाएगी सैलरी, मुख्यमंत्री ने दिए वित्त विभाग को निर्देश
- सरकारी स्कूल में शराबी शिक्षक का शर्मनाक करतूत! क्लास में कपड़े उतारकर बच्चों के सामने किया ये कांड, वीडियो देख अधिकारी भी हैरान
- बॉयफ्रेंड ने बनाया महिला का अश्लील वीडियो, कर दिया वायरल, आया पति के वाट्सअप पर तो भेज दिया रिश्तेदारों को, फिर…

Facebook



