Pendra Crime News: बॉयफ्रेंड ने बनाया महिला का अश्लील वीडियो, कर दिया वायरल, आया पति के वाट्सअप पर तो भेज दिया रिश्तेदारों को, फिर…

Pendra Crime News: बॉयफ्रेंड ने बनाया महिला का अश्लील वीडियो, कर दिया वायरल, आया पति के वाट्सअप पर तो भेज दिया रिश्तेदारों को, फिर...

  • Reported By: Sharad Agrawal

    ,
  •  
  • Publish Date - October 16, 2025 / 03:04 PM IST,
    Updated On - October 16, 2025 / 03:04 PM IST

Pendra Crime News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • महिला का अश्लील वीडियो वायरल
  • पति और प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज
  • प्रेमी ने बनाया था अश्लील वीडियो

गौरेला: Pendra Crime News:  गौरेला थाना क्षेत्र की एक युवती ने अपने प्रेमी और पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि वह पिछले कुछ वर्षों से अपने पति से अलग रहकर मायके में रह रही थी। इसी दौरान उसकी जान-पहचान एक युवक मोनू यादव से हुई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं।

पीड़िता के अनुसार मोनू यादव ने उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें और वीडियो बना लिए और बाद में उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने यह वीडियो युवती के पति को भी भेज दिया। इसके बाद पीड़िता के पति ने भी उक्त वीडियो अपने रिश्तेदारों को साझा कर दिया।

Pendra Crime News:  जब युवती को इस शर्मनाक हरकत की जानकारी मिली, तो उसने तत्काल गौरेला थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मोनू यादव और पीड़िता के पति के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67-LCG, 67A-LCG तथा भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 3(5) और 79 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है और जल्द ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें

"गौरेला प्रेमी और पति वीडियो वायरल मामला" में युवती ने किसके खिलाफ शिकायत की है?

उत्तर: युवती ने अपने प्रेमी मोनू यादव और पति दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने उसकी अश्लील वीडियो और तस्वीरें वायरल कीं।

"गौरेला अश्लील वीडियो वायरल केस" में कौन-कौन सी धाराएं लगी हैं?

उत्तर: आरोपियों पर IT एक्ट की धारा 67-LCG, 67A-LCG और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 3(5) व 79 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

"गौरेला वीडियो लीक मामला" में पुलिस की कार्रवाई क्या है?

उत्तर: पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है। जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।