CG News/Image Source: IBC24
रायपुर: CG News: दीपावली पर्व से पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने शासकीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। अक्टूबर माह का वेतन अग्रिम रूप से 17 एवं 18 अक्टूबर को भुगतान किया जाएगा जिससे कर्मचारियों की दिवाली और भी रोशन हो सकेगी। राज्य शासन ने परंपरागत रूप से माह के अंतिम दो दिनों में वेतन भुगतान की प्रक्रिया अपनाई है लेकिन इस बार त्योहार को ध्यान में रखते हुए वेतन दो सप्ताह पहले ही जारी किया जा रहा है। govt employee Diwali salary
govt employee Diwali salary यह निर्णय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर लिया गया है जिसकी पुष्टि करते हुए वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने सभी विभागों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। राज्य के सभी कोषालय और उपकोषालय 18 अक्टूबर को भी खुले रहेंगे ताकि वेतन वितरण की प्रक्रिया में किसी भी कर्मचारी को असुविधा न हो। राज्य शासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि मजदूरी, मानदेय और पारिश्रमिक जैसे अन्य मदों में भी नियमानुसार अग्रिम भुगतान संभव होगा।
CG News: अधिकारियों ने बताया कि इस निर्णय से राज्य के लाखों कर्मचारियों और उनके परिवारों को दीपावली पर्व पर आर्थिक राहत मिलेगी और वे त्योहार की तैयारियां सुगमता से कर सकेंगे। सरकार का यह कदम कर्मचारियों के हित में एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है जो त्योहार के अवसर पर आर्थिक रूप से मददगार साबित होगा।