CG News: खुद को बताया विधायक का भतीजा, फिर ASI से की गाली गलौज! अब युवक को पड़ गया महंगा
cg ambikapur news: पुलिस ने युवक के खिलाफ अलग अलग धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। इधर विधायक ने भी आरोपी युवक से किसी भी तरह के संबंध नहीं होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया है।
cg ambikapur news, image source: ibc24
- अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल का भतीजा बताते हुए की गाली गलौज
- बिना नंबर की पिकअप वाहन को पुलिस कर्मियों ने रोका
- पहले काटे गए चालान को भी जमा नहीं करना पाया
अंबिकापुर: cg ambikapur news, लखनपुर के एक शख्स को विधायक का भतीजा होने का हवाला देते हुए पुलिस कर्मी से अभद्रता करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ अलग अलग धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। इधर विधायक ने भी आरोपी युवक से किसी भी तरह के संबंध नहीं होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया है।
आपको बता दें कि, यातायात विभाग में पदस्थ एएसआई एच कुजूर शासकीय इंटरसेप्टर वाहन से एनएच 130 पर गाड़ियों की जांच कर रहे थे। तभी एक बिना नंबर की पिकअप वाहन को पुलिस कर्मियों ने रोका औऱ नंबर नहीं लिखा होने के साथ ही नंबर की डिटेल जानकारी निकाली, तो फिटनेस और प्रदूषण फेल होना पाया। साथ ही इसके पहले काटे गए चालान को भी जमा नहीं करना पाया गया।
read more: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की बिक्री अप्रैल में 14 प्रतिशत बढ़कर 1,12,948 इकाई पर
ऐसे में ड्यूटी में तैनात कर्मियों ने वाहन चालक से चालान कटाने की बात कही। तब ड्राइवर ने अपने मालिक राकेश अग्रवाल को फोन लगा दिया। फोन पर राकेश अग्रवाल ने ड्यूटी पर तैनात एएसआई से जमकर गाली गलौज की और कुछ समय बाद कार से मौके पर आ पहुंचा। राकेश अग्रवाल ने पुलिस को अपना रुतबा दिखाया और धमकी भी दी।
अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल का भतीजा बताते हुए की गाली गलौज
एएसआई का आरोप है कि राकेश अग्रवाल ने खुद को अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल का भतीजा बताते हुए जमकर गाली गलौज किया और पुलिस कर्मी का तबादला बस्तर कराने की धमकी भी दी। ऐसे में पीड़ित पुलिस कर्मी ने इसकी शिकायत लखनपुर थाने में दर्ज कराई है।
read more: फंदे लटकता मिला दलित मजदूर का शव, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप
इधर विधायक अंबिकापुर से बीजेपी राजेश अग्रवाल ने भी आरोपी युवक से किसी तरह के संबंध होने की बात से इंकार करते हुए पुलिस से मामले में उचित कार्रवाई करने की बात कही है। जिसके बाद पुलिस ने राकेश अग्रवाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Facebook



