High alert in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में भी हाई अलर्ट, पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, एयरपोर्ट, स्टेशन और बस स्टैंड की सुरक्षा सख्त
High alert in Chhattisgarh: भारत पाक के बीच बढ़ते तनाव के बीच प्रदेश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एक तरफ स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर्स और वरिष्ठ अधिकारियों को अलर्ट रहने कहा है। वहीं पुलिस विभाग ने वरिष्ठ अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है। एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
- हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
- एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में भी सुरक्षा बढ़ाई
- स्वास्थ्य, सुरक्षा से लेकर परिवहन समेत कई क्षेत्रों में अलर्ट जारी
रायपुर: High alert in Chhattisgarh ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के हालात हैं। जैसे जैसे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। भारत सीमाओं से लेकर आंतरिक क्षेत्रों में भी अपनी तैयारी मजबूत कर रहा है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ में भी स्वास्थ्य, सुरक्षा से लेकर परिवहन समेत कई क्षेत्रों में अलर्ट जारी किए गए हैं। सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
भारत पाक के बीच बढ़ते तनाव के बीच प्रदेश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एक तरफ स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर्स और वरिष्ठ अधिकारियों को अलर्ट रहने कहा है। वहीं पुलिस विभाग ने वरिष्ठ अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है। एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। छत्तीसगढ़ यूं तो देश के मध्य भाग में स्थित होने के कारण तमाम खतरों से दूर है। लेकिन पाकिस्तान के नापाक इरादों को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार लगातार हर परिस्थितियों से निपटने तैयारी कर रहे हैं।
हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों का प्रदेश में पूरी तरह पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। इसीलिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हों या दोनाें उपमुख्यमंत्री हर स्तर पर प्रदेश के तैयार होने की बात कहते नजर आ रहे हैं। सीएम साय ने कहा है राज्य केंद्र के हर निर्देशों को पालन कर रहा है, और हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखलाहट में है। हमारी सेना पाकिस्तान को हर मोर्चे पर जवाब दे रही हैं। लेकिन पाकिस्तान के नापाक इरादों को देखते हुए हर स्तर पर तैयारी भी की जा रही है। शासन की ओर से तो लगातार तमाम स्थानों को अलर्ट पर रखा गया है। जरूरत है देश और प्रदेश की जनता भी सजग और गंभीर होकर दिशानिर्देशों का पालन करे। और पाक के नापाक इरादों को नाकाम करने में अपनी सेनाओं का साथ दें।
तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश
—छत्तीसगढ़ हर परिस्थिति के लिए तैयार
—प्रदेश के सभी बड़े अस्पताल स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अलर्ट पर
—दवाओं, उपकरणों, उपचार को लेकर सभी जिलों में व्यापक तैयारी
—छत्तीसगढ़ पुलिस ने अधिकारी कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द किया
—पुलिस अधिकारियों के जिला मुख्यालय छोड़ने पर भी लगाई गई रोक
—एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ी
—एयरपोर्ट में हाई अलर्ट, यात्रियों को तीन घंटे पहले पहुंचने के निर्देश
—साइबर अटैक की आशंका को देखते हुए सायबर सुरक्षा पर भी अलर्ट
—राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी कर रहे दिशानिर्देशों के पालन की मॉनीटरिंग

Facebook



