High alert in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में भी हाई अलर्ट, पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, एयरपोर्ट, स्टेशन और बस स्टैंड की सुरक्षा सख्त

High alert in Chhattisgarh: भारत पाक के बीच बढ़ते तनाव के बीच प्रदेश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एक तरफ स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर्स और वरिष्ठ अधिकारियों को अलर्ट रहने कहा है। वहीं पुलिस विभाग ने वरिष्ठ अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है। एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

High alert in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में भी हाई अलर्ट, पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, एयरपोर्ट, स्टेशन और बस स्टैंड की सुरक्षा सख्त
Modified Date: May 10, 2025 / 05:35 pm IST
Published Date: May 10, 2025 5:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 
  • एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में भी सुरक्षा बढ़ाई
  • स्वास्थ्य, सुरक्षा से लेकर परिवहन समेत कई क्षेत्रों में अलर्ट जारी

रायपुर: High alert in Chhattisgarh ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के हालात हैं। जैसे जैसे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। भारत सीमाओं से लेकर आंतरिक क्षेत्रों में भी अपनी तैयारी मजबूत कर रहा है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ में भी स्वास्थ्य, सुरक्षा से लेकर परिवहन समेत कई क्षेत्रों में अलर्ट जारी किए गए हैं। सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

भारत पाक के बीच बढ़ते तनाव के बीच प्रदेश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एक तरफ स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर्स और वरिष्ठ अधिकारियों को अलर्ट रहने कहा है। वहीं पुलिस विभाग ने वरिष्ठ अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है। एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। छत्तीसगढ़ यूं तो देश के मध्य भाग में स्थित होने के कारण तमाम खतरों से दूर है। लेकिन पाकिस्तान के नापाक इरादों को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार लगातार हर परिस्थितियों से निपटने तैयारी कर रहे हैं।

read more:  India pakistan war: भारत में एक भी आतंकी हमला माना जाएगा युद्ध, उसी तरह जवाब देगा भारत, सरकार का बड़ा फैसला

 ⁠

हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों का प्रदेश में पूरी तरह पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। इसीलिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हों या दोनाें उपमुख्यमंत्री हर स्तर पर प्रदेश के तैयार होने की बात कहते नजर आ रहे हैं। सीएम साय ने कहा है राज्य केंद्र के हर निर्देशों को पालन कर रहा है, और हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखलाहट में है। हमारी सेना पाकिस्तान को हर मोर्चे पर जवाब दे रही हैं। लेकिन पाकिस्तान के नापाक इरादों को देखते हुए हर स्तर पर तैयारी भी की जा रही है। शासन की ओर से तो लगातार तमाम स्थानों को अलर्ट पर रखा गया है। जरूरत है देश और प्रदेश की जनता भी सजग और गंभीर होकर दिशानिर्देशों का पालन करे। और पाक के नापाक इरादों को नाकाम करने में अपनी सेनाओं का साथ दें।

read more: Jabalpur Latest News: भतीजे ने अपनी ही चाची का किया ये हाल, नहीं बची उठने की हिम्मत, देखकर पुलिस भी रह गई हैरान

तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश

—छत्तीसगढ़ हर परिस्थिति के लिए तैयार
—प्रदेश के सभी बड़े अस्पताल स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अलर्ट पर
—दवाओं, उपकरणों, उपचार को लेकर सभी जिलों में व्यापक तैयारी
—छत्तीसगढ़ पुलिस ने अधिकारी कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द किया
—पुलिस अधिकारियों के जिला मुख्यालय छोड़ने पर भी लगाई गई रोक
—एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ी
—एयरपोर्ट में हाई अलर्ट, यात्रियों को तीन घंटे पहले पहुंचने के निर्देश
—साइबर अटैक की आशंका को देखते हुए सायबर सुरक्षा पर भी अलर्ट
—राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी कर रहे दिशानिर्देशों के पालन की मॉनीटरिंग


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com