IND vs ENG T20: 22 जनवरी से पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेलेंगे भारत-इंग्लैंड, यहां देखें शेड्यूल, टिकट और लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी

IND vs ENG T20: पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। घरेलू हालातों का फायदा उठाने के लिए भारतीय टीम तैयार है, वहीं इंग्लैंड की टीम जोस बटलर की अगुवाई में कड़ी चुनौती पेश करेगी।

IND vs ENG T20: 22 जनवरी से पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेलेंगे भारत-इंग्लैंड, यहां देखें शेड्यूल, टिकट और लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी

इंग्लैंड की क्रिकेट टीम भारत दौरे पर, image source: X

Modified Date: January 16, 2025 / 07:40 pm IST
Published Date: January 16, 2025 7:39 pm IST

कोलकाता: IND vs ENG T20, इंग्लैंड की क्रिकेट टीम भारत दौरे पर पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से कोलकाता में होगी, जहां पहला टी20 मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस दौरे पर पहले टी20 और उसके बाद वनडे सीरीज होगी। इंग्लैंड ने 22 दिसंबर को अपनी टीम का ऐलान किया, जिसमें जोस बटलर को टी20 और वनडे दोनों फॉर्मेट के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं, भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 24 मुकाबले हुए हैं। इनमें भारत ने 13 और इंग्लैंड ने 11 मैच जीते हैं। घरेलू मैदान पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ छह मैच जीते हैं, जबकि पांच में हार का सामना करना पड़ा है।

सीरीज का पहला मैच: ईडन गार्डन्स, कोलकाता

पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। घरेलू हालातों का फायदा उठाने के लिए भारतीय टीम तैयार है, वहीं इंग्लैंड की टीम जोस बटलर की अगुवाई में कड़ी चुनौती पेश करेगी।

 ⁠

read more: सभी असुरक्षित, सैफ पर हमले ने महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था की पोल खोल दी : पटोले

टी20 मैच के टिकट: कहां और कैसे खरीदें?

टी20 सीरीज के टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है। टिकट ज़ोमैटो के डिस्ट्रिक्ट एप्लिकेशन और उनकी वेबसाइट डिस्ट्रिक्ट.इन पर उपलब्ध हैं। टिकट खरीदने के लिए फैंस को अपना अकाउंट बनाना होगा।

टिकट की कीमतें:

शुरुआती कीमत: ₹800
अन्य विकल्प: ₹1300, ₹2000
अधिकतम कीमत: ₹2500

मैच कहां देखें?

भारतीय समयानुसार टी20 मैच शाम 7 बजे से शुरू होंगे। फैंस इन मैचों को जियो सिनेमा की वेबसाइट और एप्लिकेशन पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा स्पोर्ट्स 18 चैनल पर भी सीधा प्रसारण होगा।

इस सीरीज में भारत और इंग्लैंड के बीच रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद है। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव की आक्रामक बल्लेबाजी और जोस बटलर के नेतृत्व में इंग्लैंड का प्रदर्शन इस सीरीज को और दिलचस्प बनाएगा।

read more: हिमाचल प्रदेश के ऊना से प्रयागराज महाकुम्भ के लिए 17 जनवरी से चलेगी विशेष ट्रेन

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com