IBC24 ने किया रायपुर में सड़क निर्माण में बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा, निगम के तीन इंजीनियर सस्पेंड
IBC24 exposed big corruption: नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जोन 9 की सब-इंजीनियर रुचि साहू और जयनंदन डहरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
- सहायक अभियंता ओपी वर्मा के खिलाफ डिपार्टमेंटल इंक्वायरी शुरू करने के आदेश
- रायपुर में IBC24 की खबर का बड़ा असर
- नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने की भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई
रायपुर: IBC24 exposed big corruption, रायपुर में IBC24 की खबर का बड़ा असर हुआ है। नगर निगम जोन 9 के अंतर्गत सड्डू और दलदल सिवनी में नई बनी सड़क में भ्रष्टाचार का खुलासा करने वाली IBC24 की दिखाई गई खबर पर अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की गई है।
नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जोन 9 की सब-इंजीनियर रुचि साहू और जयनंदन डहरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। रुचि साहू और जयनंदन डहरिया के साथ साथ सहायक अभियंता ओपी वर्मा के खिलाफ डिपार्टमेंटल इंक्वायरी शुरू करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी।
read more: आंबेडकर टिप्पणी विवाद: अमित शाह के खिलाफ मामले की सुनवाई एक मार्च को
बता दें कि सड्डू और दलदल सिवनी में माह भर के अंदर लगभग 50-50 लाख रुपए लगत की कॉन्क्रीट की दो सड़कें बनी थी। दोनों में जमकर भ्रष्टाचार हुआ जिसके कारण सड़क बीस दिन में ही उखड़ने लगी। सड़क इतनी गुणवत्ताहीन थी महज पानी डालने से कॉन्क्रीट की सड़क में सुराख होने लगा था। ऊपरी परत उखड़ने लगी थी। जबकि सीसी रोड की आयु सीमा दशकों तक होती है। IBC24 की टीम ने भ्रष्टाचार का खुलासा किया था, जिसकी जांच के बाद सब-इंजीनियर रुचि साहू, जयनंदन डहरिया और ओपी वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की गई है ।


Facebook



