India Big Action On Pakistan: पाक पर डिजिटल स्ट्राइक! भारत में ब्लॉक हुआ पाकिस्तान सरकार का X अकाउंट, IT मंत्रालय के सख्ती के बाद कारवाई

पाक पर डिजिटल स्ट्राइक! भारत में ब्लॉक हुआ पाकिस्तान सरकार का X अकाउंट..India Big Action On Pakistan: Digital strike on Pak! Pakistan

India Big Action On Pakistan: पाक पर डिजिटल स्ट्राइक! भारत में ब्लॉक हुआ पाकिस्तान सरकार का X अकाउंट, IT मंत्रालय के सख्ती के बाद कारवाई

India Big Action On Pakistan | Image Source | IBC24

Modified Date: April 24, 2025 / 11:03 am IST
Published Date: April 24, 2025 11:03 am IST
HIGHLIGHTS
  • भारत में पाकिस्तान सरकार का X हैंडल ब्लॉक,
  • IT मंत्रालय ने X से की थी खाता बंद करने की अपील,
  • पाकिस्तान सरकार के X अकाउंट भारत में नहीं दिखेगा,

नई दिल्ली: India Big Action On Pakistan: भारत सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल को देश में ब्लॉक कर दिया है। अब यह अकाउंट भारत में किसी भी यूज़र को दिखाई नहीं देगा। यह कार्रवाई हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद की गई है जिसमें पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल उठे थे।

Read More : Congress Working Committee Meeting: पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस कार्यसमिति की आपात बैठक आज, अमेरिका से लौटे राहुल गांधी लेंगे हिस्सा

सूत्रों के अनुसार, भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and IT) ने X (Twitter) से औपचारिक रूप से अनुरोध किया था कि पाकिस्तान सरकार के अकाउंट को भारत में ब्लॉक किया जाए। मंत्रालय का मानना था कि यह हैंडल देश की सुरक्षा और संप्रभुता के लिहाज से खतरा पैदा कर सकता है और साथ ही देश विरोधी प्रचार में भी शामिल हो सकता है।

 ⁠

Read More : 24 April 2025 Ka Rashifal: आय में वृद्धि, शुभ समाचार की होगी प्राप्त, प्रेम और संतान का मिलेगा साथ, पढ़ें आज का राशिफल

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार का रुख और भी सख्त हो गया है। इस हमले में सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया था और इसके पीछे पाकिस्तान-प्रेरित आतंकवाद की आशंका जताई जा रही है। उसी के तहत अब भारत सरकार ने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी कड़ा कदम उठाया है फिलहाल, अगर भारत में कोई यूज़र पाकिस्तान सरकार के X हैंडल को एक्सेस करने की कोशिश करता है तो उसे “This account has been withheld in India” जैसा संदेश दिखाई देता है।

Read More : Biggest Digital Arrest Fraud in MP: एमपी में अब तक की सबसे बड़ी डिजिटल अरेस्ट ठगी का भंडाफोड़! दुबई से जुड़े तार, जांच में सामने आए हैरान कर देने वाले खुलासे

सरकारी सूत्रों का कहना है कि यह कदम भारत की साइबर सुरक्षा नीति और राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, और भविष्य में भी ऐसे अकाउंट्स पर निगरानी जारी रहेगी, जो देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाते हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।