India Pak War Live Updates: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, बोले- आतंकियों का समर्थन बंद करो, न बिगाड़े एशिया का माहौल
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान को दी चेतावनी...India Pak War Live Updates: US President Trump warns Pakistan, says- stop supporting
India Pak War Live Updates | Image Source | IBC24
वॉशिंगटन: India Pak War Live Updates: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने पाकिस्तान के रवैये पर सख्त रुख अपनाते हुए क्षेत्रीय शांति के लिए कड़ा संदेश दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पाकिस्तान का उकसावेपूर्ण आचरण एशिया में शांति के माहौल को बिगाड़ रहा है, जिसे अब तुरंत रोका जाना चाहिए।
राष्ट्रपति ट्रंप ने दी पाकिस्तान को चेतावनी
India Pak War Live Updates: राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बयान में कहा की पाकिस्तान को चाहिए कि वह क्षेत्र में तनाव और हिंसा को बढ़ावा देने के बजाय शांतिपूर्ण संवाद को प्राथमिकता दे। ऐसे मसलों का समाधान केवल बातचीत से ही संभव है, न कि युद्ध या धमकियों से। उन्होंने पाकिस्तान को संयम बरतने और एशिया में स्थिरता बनाए रखने के लिए रचनात्मक भूमिका निभाने की सलाह दी।
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जताई गहरी चिंता
India Pak War Live Updates: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी इस स्थिति को लेकर अपनी गहरी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा की हमें उम्मीद है कि यह तनाव परमाणु संघर्ष की दिशा में नहीं बढ़ेगा। यह समय समझदारी, कूटनीति और संयम का है। अमेरिका इस स्थिति को लेकर पूरी तरह सतर्क और गंभीर है।
अमेरिकी विदेश विभाग की भी प्रतिक्रिया
India Pak War Live Updates: इस बीच अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले को ‘दर्दनाक और निंदनीय’ करार दिया। उन्होंने कहा की हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं और दोनों देशों से अपील करते हैं कि वे तनाव को कम करने के लिए शांतिपूर्ण वार्ता का रास्ता अपनाएं।
ट्रंप प्रशासन ने दी बातचीत की सलाह
India Pak War Live Updates: अमेरिकी प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि उसकी प्राथमिकता दक्षिण एशिया में स्थिरता और शांति बनाए रखना है। राष्ट्रपति ट्रंप और विदेश विभाग दोनों ने भारत और पाकिस्तान से आग्रह किया है कि वे किसी भी प्रकार के टकराव से बचें और आपसी संवाद से विवादों का समाधान निकालें।

Facebook



