India pakistan war: श्रीनगर में 50 से अधिक ड्रोन गिराए जानें की खबर, जम्मू में बॉर्डर पर क्रॉस फायरिंग के दौरान BSF का सब इंस्पेक्टर शहीद
India Pakistan war: पाकिस्तान ने 3 घंटे में ही युद्धविराम तोड़ा। श्रीनगर, राजौरी, अखनूर, पुंछ, उधमपुर, नौशेरा में ड्रोन अटैक और फायरिंग। लगातार धमाकों की आवाजें आ रहीं।
Patiala News | Photo Credit: IBC24 File Photo
- पाकिस्तान ने 3 घंटे में ही युद्धविराम तोड़ा
- श्रीनगर में धमाकों की आवाजें सुनी गईं
- क्रॉस फायरिंग के दौरान BSF के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद
जम्मू: India Pakistan war, भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के महत दो घंटे बाद पाकिस्तान की ओर से फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया है। श्रीनगर से लेकर उधमपुर तक ड्रोन से हमले की खबर सामने आयी है। शहरी क्षेत्रों में फिर से खतरे के सायरन गूंज उठे हैं। जिला प्रशासन ने तुरंत बाजार दुकानें बंद करने की अपील की है। संभवत: ड्रोन हमले की आशंका जताई जा रही है, श्रीनगर बारमुला में तुरंत ब्लैक आउट करने की अपील की गई है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुष्टि की है कि कश्मीर के श्रीनगर में कई विस्फोट हुए हैं। लालचौक, बीबी कैंट एरिया और सफापोरा में विस्फोट हुए हैं। कृपया सावधानी बरतें।
पाकिस्तान ने 3 घंटे में ही युद्धविराम तोड़ा। श्रीनगर, राजौरी, अखनूर, पुंछ, उधमपुर, नौशेरा में ड्रोन अटैक और फायरिंग। लगातार धमाकों की आवाजें आ रहीं। pic.twitter.com/Dznym3poI3
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 10, 2025
सीजफायर के उल्लंघन को लेकर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि ‘आखिर संघर्ष विराम का क्या हुआ? श्रीनगर में धमाकों की आवाजें सुनी गईं!!!
This is no ceasefire. The air defence units in the middle of Srinagar just opened up. pic.twitter.com/HjRh2V3iNW
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 10, 2025
Udhampur pic.twitter.com/heAbHQXMtR
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 10, 2025
इधर J&K के RS पुरा इलाके में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर क्रॉस फायरिंग के दौरान BSF के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए हैं। सीमा पर पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए बीएसएफ को खुली छूट दी गई है।
बीएसएफ जम्मू ने इस लेकर ट्वीट किया है कि ‘हम 10 मई 2025 को जम्मू जिले के आर एस पुरा इलाके में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर क्रॉस बॉर्डर फायरिंग के दौरान राष्ट्र की सेवा में बीएसएफ के बहादुर सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं।’
बीएसएफ सीमा चौकी का नेतृत्व करते हुए, उन्होंने आगे बढ़कर वीरतापूर्वक नेतृत्व किया। डीजी बीएसएफ और सभी रैंक उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। कल फ्रंटियर मुख्यालय जम्मू, पलौरा में पूरे सम्मान के साथ पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया जाएगा।
We salute the supreme sacrifice made by BSF #Braveheart Sub Inspector Md Imteyaz in service of the nation on 10 May 2025 during cross border firing along the International Boundary in R S Pura area, District Jammu.
While leading a BSF border out post, he gallantly led from the… pic.twitter.com/crXeVFSgUZ
— BSF JAMMU (@bsf_jammu) May 10, 2025
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री का बयान
“पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने आज दोपहर 15:35 बजे भारतीय DGMO को फोन किया। उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष भारतीय मानक समयानुसार 1700 बजे से ज़मीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे। आज दोनों पक्षों को इस सहमति को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। सैन्य संचालन महानिदेशक 12 मई को 1200 बजे फिर से बात करेंगे।”
रक्षा मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग में अहम खुलासे
इधर रक्षा मंत्रालय की ओर से कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनी है। उन्होंने पाकिस्तान पर झूठा प्रचार फैलाने का आरोप लगाया, खासकर S-400 को लेकर। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत के सभी सैन्य ठिकाने पूरी तरह सुरक्षित हैं।
कर्नल कुरैशी ने बताया कि भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है और पाक की रक्षा प्रणाली को भारी क्षति पहुंची है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के कई एयरबेस को नुकसान हुआ है। हमारी सेना पूरी तरह सतर्क और तैयार है।”
रक्षा मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत ने किसी पाकिस्तानी मस्जिद को नुकसान नहीं पहुंचाया। सेना के मुताबिक, भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और युद्ध के दौरान भी धार्मिक स्थलों की पूरी मर्यादा रखी गई। इस पूरी स्थिति के बीच पाकिस्तान द्वारा ब्रह्मोस बेस टारगेट करने का दावा भी झूठा बताया गया है।
read more: भारत के साथ संघर्ष विराम के बाद नवाज शरीफ ने पाकिस्तान को ‘शांतिप्रिय’ राष्ट्र बताया

Facebook



