US Sanctions On Indian Companies: अमेरिका ने 6 भारतीय कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध, ईरान से तेल व्यापार का आरोप

US Sanctions On Indian Companies: अमेरिका ने भारत समेत कई देशों की कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ईरान से तेल और पेट्रोकेमिकल उत्पादों के व्यापार में शामिल होने के आरोप में 20 से अधिक कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। इनमें 6 भारतीय कंपनियां भी शामिल हैं

US Sanctions On Indian Companies: अमेरिका ने 6 भारतीय कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध, ईरान से तेल व्यापार का आरोप

US Sanctions On Indian Companies, image source: Industry Week

Modified Date: July 31, 2025 / 10:13 pm IST
Published Date: July 31, 2025 10:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कई देशों की कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई
  • अमेरिका ने 10 जहाजों को भी “ब्लॉक्ड प्रॉपर्टी” घोषित किया
  • इससे पहले भी भारत पर कार्रवाई

US Sanctions On Indian Companies: अमेरिका ने भारत समेत कई देशों की कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ईरान से तेल और पेट्रोकेमिकल उत्पादों के व्यापार में शामिल होने के आरोप में 20 से अधिक कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। इनमें 6 भारतीय कंपनियां भी शामिल हैं, जिन पर ईरान को आर्थिक रूप से फायदा पहुंचाने और मध्य पूर्व में अस्थिरता फैलाने में अप्रत्यक्ष सहयोग देने का आरोप है।

जानें क्या है मामला?

अमेरिकी विदेश विभाग ने 30 जुलाई को घोषणा की कि उसने ईरान के तेल, पेट्रोलियम उत्पादों और पेट्रोकेमिकल व्यापार से जुड़े वैश्विक नेटवर्क पर कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत भारत, UAE, तुर्किए और इंडोनेशिया की कई कंपनियों को निशाना बनाया गया है। अमेरिका ने 10 जहाजों को भी “ब्लॉक्ड प्रॉपर्टी” घोषित किया है।

विदेश विभाग के अनुसार, ये कंपनियां ईरान के साथ मिलकर तेल और रसायनों की तस्करी कर रही थीं। इस व्यापार से मिलने वाला पैसा ईरानी शासन द्वारा आतंकी गतिविधियों और क्षेत्रीय अशांति को बढ़ावा देने में खर्च किया जाता है।

 ⁠

प्रतिबंधित 6 भारतीय कंपनियां कौन-कौन सी हैं?

कंचन पॉलिमर्स – आरोप है कि इसने 1.3 मिलियन डॉलर से अधिक के ईरानी पेट्रोकेमिकल उत्पाद खरीदे।

अलकेमिकल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड – वर्ष 2024 में इसने 84 मिलियन डॉलर के पेट्रोकेमिकल उत्पादों की खरीद की।

रमणिकलाल एस गोसालिया एंड कंपनी – इसने जनवरी 2024 से जनवरी 2025 के बीच 22 मिलियन डॉलर से अधिक के ईरानी उत्पाद जैसे मेथनॉल और टोल्यूनि खरीदे।

जुपिटर डाई केम प्राइवेट लिमिटेड – इसने 49 मिलियन डॉलर के पेट्रोकेमिकल उत्पादों का आयात किया।

ग्लोबल इंडस्ट्रियल केमिकल्स लिमिटेड – जुलाई 2023 से जनवरी 2024 के बीच इसने 51 मिलियन डॉलर से अधिक का व्यापार किया।

पर्सिस्टेंट पेट्रोकेम प्राइवेट लिमिटेड – इस कंपनी ने करीब 14 मिलियन डॉलर के ईरानी पेट्रोकेमिकल उत्पाद खरीदे।

क्या होगा इन प्रतिबंधों का असर?

इन कंपनियों की अमेरिका में मौजूद सभी संपत्तियों को फ्रीज किया जाएगा।

अमेरिकी नागरिकों और संस्थानों को इन कंपनियों से किसी भी प्रकार का लेनदेन करने की अनुमति नहीं होगी।

इन प्रतिबंधों का मकसद ईरान के रेवेन्यू नेटवर्क को बाधित करना है, जिससे वह अपने परमाणु और आतंकी एजेंडे को बढ़ावा देता है।

इससे पहले भी भारत पर कार्रवाई

गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी 2024 में अमेरिका ने 4 अन्य भारतीय कंपनियों पर भी इसी तरह के आरोपों में प्रतिबंध लगाए थे। अमेरिका का रुख साफ है कि जब तक ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम और आक्रामक क्षेत्रीय नीति को पूरी तरह नहीं रोकता, तब तक दबाव बनाए रखा जाएगा।

read more: एलडीएफ सांसदों ने शाह से मुलाकात की, छत्तीसगढ़ में दो नन की गिरफ्तारी मामले में हस्तक्षेप की मांग की

read more:  रूस ने कीव पर मिसाइल और ड्रोन से किया हमला, नौ लोगों की मौत और 124 घायल


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com