CLOSED

ICC Champions Trophy IND Vs NZ Final Live Match & Score: भारत ने जीता 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, 4 विकेट से न्यूजीलैंड को दी पटकनी

ICC Champions Trophy IND Vs NZ Final Live Match & Score: भारत ने जीता 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, 4 विकेट से न्यूजीलैंड को दी पटकनी

ICC Champions Trophy IND Vs NZ Final Live Match & Score: भारत ने जीता 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, 4 विकेट से न्यूजीलैंड को दी पटकनी

ICC Champions Trophy IND Vs NZ Final Live Match & Score/ Image Credit: IBC24

Modified Date: March 9, 2025 / 10:10 pm IST
Published Date: March 9, 2025 10:54 am IST

ICC Champions Trophy IND Vs NZ Final Live Match & Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में आज भारत ने न्यूजीलैंड को हरा दिया है। भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया है। बता दें कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला गया था। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें खिताबी मुकाबले में आमने-सामने थी। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। न्यूजीलैंड ने भारत को 252 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे भारत ने हासिल कर लिया है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला आज

ICC Champions Trophy IND Vs NZ Final Live Match & Score: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें खिताबी टक्कर के लिए मैदान में आमने-सामने है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में दोनों टीमों की नजरें जीत पर टिकी हैं, लेकिन भारत का लक्ष्य तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाना है। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है, भारतीय टीम के लिए यह मैच बेहद अहम है। अगर वह न्यूजीलैंड को कम स्कोर पर रोकने में सफल होती है, तो उसके लिए चैम्पियंस ट्रॉफी जीतना आसान हो सकता है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा जैसे गेंदबाजों को अपनी पूरी ताकत झोंकनी होगी।

 ⁠

11वें ओवर की पहली गेंद पर न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा. कुलदीप यादव ने रचिन रवींद्र को बोल्ड मारा। वह 29 गेंद में 37 रन बनाकर आउट हुए। कीवी टीम ने 69 रनों पर दूसरा विकेट गंवाया।

The liveblog has ended.

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।