Drug smuggling gang : बिलासपुर में अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर गैंग का भंडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार, रायपुर में सूखे नशे की तस्करी करते पति पत्नी चढ़े पुलिस के ह​त्थे

drug smuggling gang busted: आरोपियों के कब्जे से 15 ग्राम MDMA ड्रग बरामद किया गया है। वही राजधानी रायपुर में एक दंपति को 18 किलो नशीले गांजे के साथ ​गिरफ्तार किया गया है।

Drug smuggling gang : बिलासपुर में अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर गैंग का भंडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार, रायपुर में सूखे नशे की तस्करी करते पति पत्नी चढ़े पुलिस के ह​त्थे

Drug smuggling gang, image source: ibc24

Modified Date: May 17, 2025 / 08:12 pm IST
Published Date: May 17, 2025 8:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राजधानी रायपुर में नही थम रही सूखे नशे की तस्करी
  • 18 किलो नशीले गांजे के साथ पति पत्नी गिरफ्तार
  • बिलासपुर में अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर गैंग का भंडाफोड़
  • हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और छग के 6 आरोपी गिरफ्तार
  • आरोपियों के कब्जे से 15 ग्राम MDMA ड्रग बरामद

बिलासपुर/रायपुर: drug smuggling gang busted बिलासपुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय ड्रग्स तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के 6 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। ट्रेन के जरिये आरोपी ड्रग्स की तस्करी करते थे। आरोपियों के कब्जे से 15 ग्राम MDMA ड्रग बरामद किया गया है। वही राजधानी रायपुर में एक दंपति को 18 किलो नशीले गांजे के साथ ​गिरफ्तार किया गया है।

बिलासपुर में अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर गैंग का भंडाफोड़ हुआ है। ये गैंग ट्रेन के माध्यम से ड्रग की तस्करी करते थे। गिरोह में दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान समेत छत्तीसगढ़ के आरोपी शामिल हैं। आरोपियों से 15 ग्राम एमडीएमए ड्रग बरामद हुआ है। सिविल लाइन, रतनपुर और ACCU की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है।

पुलिस को कई दिनों से इस गिरोह की गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। तकनीकी निगरानी के बाद आरोपियों की पहचान हुई। गिरोह के सदस्य ट्रेन से बिलासपुर आकर यहां अलग-अलग जगहों पर ड्रग्स बेचते थे। अब पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है। गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

 ⁠

read more:  हिमाचल बोर्ड से मान्यता नवीनीकरण नहीं करने पर स्कूलों पर लगेगा जुर्माना: अधिकारी

रायपुर में सूखा नशा के तस्कर दंपति गिरफ्तार

इधर राजधानी रायपुर में भी सुखे नशे की तस्करी थम नहीं रही है। 18 किलो नशीले गांजे के साथ पति पत्नी गिरफ्तार किए गए हैं। मोहम्मद जावेद शेख और पत्नी शबनम आरा शेख को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर पति पत्नी मूलतः जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा के निवासी बताए जा रहे हैं। रायपुर के तेलीबांधा इलाके में इंवेट का काम करते थे। आरोपी पति पत्नी गांजे को विदिशा मध्यप्रदेश लेकर जाते हुए पकड़े गए हैं। इनके पास से जब्त गांजे की कीमत करीब 2 लाख रूपये बताई जा रही है। गंज थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

read more:  Wife Caught Husband Red Handed in Hotel: पति जिसे समझता रहा गर्लफ्रेंड निकली पत्नी, आशिक मिजाज पति को पकड़ने युवती ने अपनाया जोरदार हथकंडा


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com